मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Son Murdered Father: घरेलू झगड़े में बेटे ने ली पिता की जान, धारदार हथियार से किया सिर पर वार

Son Murdered Father: गुना। जिले के बमोरी थाना क्षेत्र के ख्यावदा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली विवाद के चलते कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात...
04:07 PM Sep 17, 2024 IST | MP First

Son Murdered Father: गुना। जिले के बमोरी थाना क्षेत्र के ख्यावदा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली विवाद के चलते कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात परिवारिक विवाद के कारण होनी बताई जा रही है। छोटी सी लड़ाई बड़े विवाद में बदल गई और फिर इतना भयावह रूप ले लिया कि अपने ही खून के प्यासे बन बैठे।

बेटे ने ली पिता की जान

जानकारी के अनुसार, गुना जिले के बमौरी थाना छेत्र के ख्यावदा गांव में सहारिया समाज के घर में गीली अगरबत्ती की बात को लेकर बहस हुई थी । इसके बाद बेटे ने रात में 3 बजे अपने पिता पर सोते समय लकड़ी की थुमिया से पिता के माथे पर हमला कर दिया। हमला इतना तेज था की पिता की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही सुबह बमोरी पुलिस मौके पर पहुंची मृतक का पीएम करवाने के लिए जिला अस्पताल भेजा। पीएम करवाने के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी।

एसडीओपी विवेक अस्थाना का कहना है कि आरोपी कल्लू सहरिया का पूर्व में मानसिक इलाज चला था। अभी पूजा करते समय संजू ने अपने पिता से अगरबत्ती मांगी, पिता ने जो अगबत्ती दी वह गीली थी। इसको लेकर पिता और पुत्र में बहस हो गई। इसके बाद रात को 3 बजे जब सभी सो रहे थे तो आरोपी ने लकड़ी की थुमिया से पिता के माथे पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल, मृतक का पीएम करवाने के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गांव में पसरा सन्नाटा

घर में हुई इस घटना के बाद से ही मातम का माहौल है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस वजह से यह घरेलू विवाद इतनी बड़ी त्रासदी में बदल गया। यह दर्दनाक घटना रिश्तों की टूटती डोर और बढ़ती हिंसा की ओर इशारा करती है। इस घटना के बाद से ही गांव में भी हर तरफ चर्चा हो रही है। साथ ही ग्रामीणों में भी इस घटना से काफी दुख है क्योंकि इस तरह की वारदात उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। गांव में आज भी लोग संस्कार और बड़ों का लिहाज वाली जिंदगी को आगे बढ़ा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Indore News: अपराधियों के प्रति दया दिखाना चिंताजनक, कोर्ट ने कम नहीं की आरोपी की सजा

ये भी पढ़ें: Mauganj Local News: युवक को पीटकर चोटी उखाड़ी, जनेऊ तोड़ा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

Tags :
Crime NewsGuna Newsguna news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSon Murdered Fatherएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article