मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

सोयाबीन की MSP न मिलने पर भड़के पटवारी, बोले- जब बात 6000 की थी तो 4800 का झुनझुना क्यों?

Soyabean MSP Rate Politics भोपाल: सोयाबीन की कीमत को लेकर सियासत जारी है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक सरकार किसानों से सोयाबीन खरीदेगी। इस बीच सोयाबीन की एमएसपी की मांग को लेकर मध्य प्रदेश...
02:19 PM Sep 13, 2024 IST | Akash Tiwari

Soyabean MSP Rate Politics भोपाल: सोयाबीन की कीमत को लेकर सियासत जारी है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक सरकार किसानों से सोयाबीन खरीदेगी। इस बीच सोयाबीन की एमएसपी की मांग को लेकर मध्य प्रदेश में बवाल जारी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि बात 6000 रुपए एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने की बात थी तो सरकार ने 4800 रुपए का झुनझुना क्यों थमाया?

किसान न्याय यात्रा निकाल रही कांग्रेस

एक ओर कांग्रेस प्रदेश में किसान न्याय यात्रा (Soyabean MSP Rate Politics) निकाल रही है। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत पार्टी के सभी नेता मौजूद हैं। पीसीसी चीफ ने कहा कि सभी नेता किसानों से मिलकर उनकी मांग सुन रहे हैं। कांग्रेस नेता किसानों को सोयाबीन की एमएसपी दिलाने की मांग कर रहे हैं।

पटवारी बोले- क्यों थमाया झुनझुना ?

मोहन सरकार की ओर से सोयाबीन के एमएसपी का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि किसानों मांग 6000 रुपए प्रति क्विंटल की थी, लेकिन 4892 रुपए एमएसपी तय की गई है। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है, "जब मांग 6000 की थी तो 4800 का झुनझुना (Jitu Patwari attacks Mohan Government) क्यों थमाया गया है। अगर सरकार 6000 एमएसपी की मांग पूरी नहीं करेगी तो कांग्रेस और किसान का बेटा लड़ेगा।"

मोहन सरकार ने तय की 4892 MSP

दरअसल, सोयाबीन के भाव का मूल्य मोहन यादव सरकार ने 4892 रुपए प्रति क्विंटल ( Soybean Rates in MP) तय की है। वहीं, 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच किसानों से सोयाबीन खरीदी जाएगी। इसमें सोयाबीन की खरीद उत्पादन से करीब 35 फीसदी होगी। इसको लेकर भी प्रदेश में सियासत जारी है। कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर प्रदर्शन में साथ दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच किसानों से सोयाबीन खरीदेगी सरकार, जानिए कब से होगी शुरुआत?

ये भी पढ़ें: Soyabean MSP Rate: सोयाबीन पर बढ़ने लगी सियासत, बीजेपी और कांग्रेस आए आमने-सामने

Tags :
Bhopal Newsbhopal news in hindiJitu Patwari attacks Mohan GovernmentLatest Bhopal News in HindiMohan governmentmp firstMP PCC Chief Jitu PatwariMP PoliticsMP Politics newsSoyabean MSP Rate PoliticsSoybean rates in MP

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article