Shahdol News: शहडोल में गालीबाज सिपाही के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नशे में धुत आरक्षक को SP ने किया निलंबित
Shahdol News शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल में शराब के नशे में धुत सिपाही पर राहगीरों से बदसलूकी और मारपीट (Drunken Constable in Shahdol) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। राहगीरों ने सिपाही पर सिविल ड्रेस में वाहन चेकिंग के नाम पर पिकअप वाहन चालकों के साथ गाली गलौज और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। मारपीट और गाली गलौज का वीडियो वायरल होने पर शहडोल के एसपी कुमार प्रतीक ने आरोपी सिपाही के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
क्या है पूरा मामला?
शहडोल जिले के चौकी झीक बिजुरी के कथित पुलिसकर्मी गिरधारी पर बदसलूकी करने के आरोप लगे हैं। लोगों के साथ बदसलूकी, गाली गलौज और हाथापाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, घटना के वक्त मौके पर मौजूद किसी शख्स ने बीच सड़क पर लोगों के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटना अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
सिविल ड्रेस में सिपाही की दबंगई!
लोगों का कहना है कि, वाहन चालक ने पैसे देने से मना किया तो सिविल ड्रेस में तैनात नशे में धुत आरक्षक (Drunken Constable in Shahdol) भड़क उठा। एक पल के लिए वाहन चालक नहीं समझ पाया कि सिविल ड्रेस में तैनात वह पुलिसकर्मी ही है या कोई बदमाश? चश्मदीदों के अनुसार, देखते ही देखते आरक्षक नाराज हो गया और मारपीट पर उतर आया।
क्या कहना है एसपी का?
वहीं, इस पूरे मामले में शहडोल के एसपी कुमार प्रतीक ने कहा है, "राहगीरों के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद आरक्षक (Constable in Shahdol) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।''
ये भी पढ़ें: Gwalior Murder Encounter: अनीता गुप्ता हत्याकांड में बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में एक और इनामी बदमाश गिरफ्तार