मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Global Investors Summit: इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों को होटल, रिसोर्ट बनाने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित, ऐसी है तैयारियां

Global Investors Summit: भोपाल। शहर में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। निवेशकों को भोपाल के आसपास 200 हेक्टेयर जमीन दिखाई जाएगी, जहां रिजॉर्ट, होटल और रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे। एमपी टूरिज्म बोर्ड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में...
03:28 PM Feb 11, 2025 IST | Pushpendra

Global Investors Summit: भोपाल। शहर में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। निवेशकों को भोपाल के आसपास 200 हेक्टेयर जमीन दिखाई जाएगी, जहां रिजॉर्ट, होटल और रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे। एमपी टूरिज्म बोर्ड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने वाले छोटे निवेशकों को होटल, रिसॉर्ट में निवेश के लिए प्रोत्साहित करेगा।

प्रॉपर्टी की जानकारी दी जाएगी

निवेशकों को राजधानी के करीब 200 किमी के दायरे में 100 हेक्टेयर का लैंड बैंक दिखाया जाएगा, जिनमें 60 करोड़ तक का निवेश किया जा सकता है। निवेशक दिलचस्पी दिखाते हैं, तो उन्हें साइट का अवलोकन कराया जाएगा। पसंद आने पर निवेशक ऑनलाइन (Global Investors Summit) ओपन टेंडर भर सकते हैं। बोर्ड ने रायसेन, विदिशा, बैतूल, नरसिंहपुर सहित प्रदेशभर के 25 स्थानों के लिए ओपन टेंडर जारी किए हैं। सभी 25 प्रॉपर्टियों में एक से 5 करोड़ तक निवेश किया जा सकता है।

भोपाल के आसपास के इन स्थानों पर लैंड बैंक

रायसेन जिले के मुरलीखेड़ी में 2 हेक्टेयर क्षेत्र का लैंड बैंक है। यहां रिसॉर्ट और अन्य एक्टिविटी में 2 करोड़ का न्यूनतम निवेश किया जा सकता है। रायसेन जिले के ढकना चपना में 4.65 हेक्टेयर का लैंड बैंक रिसॉर्ट के लिए रिजर्व किया गया है। यहां पर न्यूनतम 5 करोड़ (Global Investors Summit) के निवेश की योजना है। विदिशा जिले के कागपुर में 4 हेक्टेयर 90 साल तक की लीज पर देंगे। टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, निवेशकों को ये जमीनें 30 से 90 साल तक के लिए लीज पर दी जाएगी। इसके साथ कुछ शर्तें भी जोड़ी गई हैं। अधिकारी छोटे निवेशकों से चर्चा कर उन्हें समिट में आने का न्यौता भी दे रहे हैं।

रिसोर्ट के लिए होगा निवेश

विदिशा जिले के नेहरयाई में 2 हेक्टेयर का लैंड बैंक है। यहां पर होटल - रिसॉर्ट के लिए न्यूनतम 3 करोड़ रुपए तक का निवेश करना होगा। बैतूल के बोथिया में करीब 4 हेक्टेयर क्षेत्र का लैंड बैंक है। यहां पर होटल, रिसॉर्ट के लिए न्यूनतम एक करोड़ का निवेश किया जा सकता है। समिट में आने वाले छोटे निवेशकों को होटल-रिसॉर्ट और टूरिज्म की अन्य एक्टिविटी के लिए करीब 100 हेक्टेयर के लैंड बैंक की जानकारी दी जाएगी। इसके ओपन टेंडर जारी किए गए हैं। निवेशक चाहेंगे तो लैंड बैंक का फिजिकल इंस्पेक्शन भी कराया जाएगा।

एयरपोर्ट पर बाहर निकलते ही इनके दीदार होंगे

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर राजा भोज एयरपोर्ट पर भी तैयारियां चल रही हैं। वहीं विमानों की पार्किंग के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही है। येलो लाइन विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान मार्गदर्शन करने में मदद करती है। एयरपोर्ट के चारों ओर लगे खंभों के अलावा दीवारों, जालियों पर रंग-रोगन किया जा रहा है। एयरपोर्ट से बाहर मेन रोड पर सांची स्तूप और भोजपुर मंदिर की पेंटिंग्स बनाई जा रही हैं। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर एयरपोर्ट पर तैयारियां चल रही हैं। विमानों की पार्किंग के लिए भी व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। परिसर से लेकर बाहर तक साफ-सफाई और वॉल पेंटिंगका कार्य किया जा रहा है।

(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gwalior Digital Arrest: अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट, BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन घर में कैद कर 71 लाख की ठगी

ये भी पढ़ें: फिल्म शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचे कॉमेडियन कपिल शर्मा, CM मोहन यादव से मुलाकात कर की कई विषयों पर चर्चा

Tags :
Bhopal Global Investors SummitBhopal NewsGlobal Investors SummitIncentivized for ResortLand BankLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Tourism BoardNews UpdatePolitical NewsRaja Bhoj Airporttoday's newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article