मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

SSC Recruitment Fraud: एसएससी भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े के छत्तीसगढ़ से जुड़े तार, इतने सॉल्वर गिरफ्तार!

SSC Recruitment Fraud: बीएसएफ में आरक्षक भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का छत्तीसगढ़ से कनेक्शन निकला। यहां के कुछ सॉल्वर को पुलिस ने अरेस्ट किया।
11:05 AM Feb 07, 2025 IST | Pushpendra

SSC Recruitment Fraud: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मौजूद बीएसएफ अकादमी में SSC यानि की स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की भर्ती में हुए फर्जीवाड़े के तार अब छत्तीसगढ़ से जुड़ गए हैं। जिन नौ मूल अभ्यर्थियों को बीएसएफ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, वो अब पुलिस रिमांड में चौकानें वाले खुलासे कर रहे हैं। तो वहीं, एक निजी कॉलेज से भी एक अन्य सॉल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

एसएससी भर्ती में नया खुलासा

बीएसएफ में आरक्षक भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा। इसमें बीएसएफ ने सॉल्वरों के जरिए परीक्षा पास करने वाले 9 अभ्यर्थियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जिसके लिए 8 दिन का रिमांड मांगा। लेकिन कोर्ट 3 दिन का रिमांड दिया। इस दौरान वे चौकानें वाले खुलासे कर रहे हैं। ग्वालियर जिले की बिलौआ थाना पुलिस इंट्रोगेशन में पता चला कि यह एक रैकेट है, जिसमें छत्तीसगढ़ के सॉल्वर ने एमपी, यूपी ओर राजस्थान यानी तीन स्टेट के अभ्यर्थियों के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया।

चौंकाने वाले खुलासे

इस फाइल में साल्वर के नाम का नियुक्ति पत्र, 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, मूल निवासी प्रमाण पत्र और आधार कार्ड सहित स्क्रीनिंग में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज थे। इन दस्तावेजों पर नाम साल्वर के ही थे। आधार कार्ड पर साल्वर के नाम थे लेकिन फोटो फर्जी अभ्यर्थियों के थे। सभी आरोपियों के मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिए। इनकी जांच साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट से कराई जा रही है। इनकी काल डिटेल रिपोर्ट का अध्ययन पुलिस करेगी। दलालों के नंबर पुलिस को इनसे मिल गए। कुछ नाम और पते भी पुलिस के पास हैं।

दूसरे के स्थान पर आए सॉल्वर

सॉल्वर के द्वारा 3 से 4 लाख रूपए लेकर उनके स्थान पर ऑनलाइन परीक्षा देने की बात सामने आई है। मूल अभ्यर्थी जॉइनिंग देने आए ये अभ्यर्थी पकड़े गए- पवन गुर्जर आगरा, संदीप कुमार अलीगढ़, संदीप सिंह धौलपुर, दलवीर सिंह आगरा, रामदास सिंह मुरैना, अजय रावत मुरैना, आकाश सिंह फैजाबाद, अनिल कुमार सिंह मुरैना, छोटू सिंह धौलपुर का रहने वाला है।

इन सॉल्वर दी थी परीक्षा- संदीप कुमार छत्तीसगढ़, संदीप सीताराम छत्तीसगढ़, योगेश कुमार छत्तीसगढ़, देवेश पाल छत्तीसगढ़, संजीत कुमार छत्तीसगढ़, संजीत कुमार छत्तीसगढ़, उत्तम पटेल छत्तीसगढ़, अरुण सिंह छत्तीसगढ़, शिव प्रकाश छत्तीसगढ़ सॉल्वर ने परीक्षा दी थी।

बड़ा स्कैम का भंडाफोड़

ग्वालियर पुलिस भी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के आरोपियों के इंट्रोगेशन में लगी थी। इसी दौरान ग्वालियर की थाठीपुर थाना पुलिस ने BVM कॉलेज से एक अन्य फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा। फर्जी छात्र ढाई लाख रुपए लेकर सॉल्वर बनकर आया था लेकिन पर्यवेक्षकों की सतर्कता से वह पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक लवेश तोमर की जगह सॉल्वर कर्मवीर सिंह परीक्षा देने के लिए आया था।

ग्वालियर की बीएसएफ अकादमी स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन की भर्ती का मामला बड़ा है। क्योंकि, यहां केंद्रीय अर्धसैनिक बालों के आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा हुआ। ऐसे में पुलिस इस फर्जीवाड़े की परतें उदेड़ने में लगी हुई है। साथ ही एक-दो दिन में जो छत्तीसगढ़ के सॉल्वर हैं, उन्हें पकड़ने के लिए जाने वाली है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Jaundice Infection Shahdol: गंदा पानी पीने से पीलिया की चपेट में आए 40 मरीज, लोगों लगाया यह आरोप!

यह भी पढ़ें: Shahdol News: क्रिकेट टूर्नामेंट के बीच मची भगदड़, कुछ खिलाड़ियों ने लेट कर तो कुछ ने भाग कर बचाई जान, जानें वजह

Tags :
BSF constable examCrime Newsfraud links from ChhattisgarhGwalior newsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsOnline examsolver arrestedSSC recruitment examSSC recruitment exam fraudSSC Recruitment FraudTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article