मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Station Name Controversy: स्टेशन नाम दुरियागंज से दरियागंज बदलने पर भड़के लोग, बागेश्वर धाम स्टेशन नाम की मांग

Station Name Controversy: दुरियागंज स्टेशन का नाम दरियागंज करने पर बवाल हो गया। लोगों ने इसे इस्लामिक बताया और स्टेशन का नाम बागेश्वर धाम करने के लिए मांग की।
06:23 PM Jan 12, 2025 IST | Gaurav Mishra

Station Name Controversy: खजुराहो। बागेश्वर धाम के पास मौजूद रेलवे स्टेशन के नाम में बदलाव होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। स्टेशन का नाम पहले दुरियागंज था, जिसे अब दरियागंज कर दिया गया। स्थानीय निवासियों ने इसे इस्लामिक नाम बताया। इसका नाम बदलकर बागेश्वर धाम रेलवे स्टेशन करने की मांग की। लोगों ने कहा कि हम जल्द ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस मामले से अवगत कराएंगे।

स्टेशन नाम पर छिड़ा विवाद

लोगों ने कहा कि नए नाम को लेकर वे रेलवे प्रशासन को भी एक शिकायती आवेदन सौंपेंगे। युवाओं ने न केवल नाम परिवर्तन पर आपत्ति जताई बल्कि अब रेलवे स्टेशन के नाम को हिंदी और इंग्लिश के साथ उर्दू में भी लिखा गया, जिससे विवाद और बढ़ गया। स्थानीय निवासी विरोध प्रदर्शन करने दरियागंज रेलवे स्टेशन पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। साथ ही कहा कि यह बदला हुआ नाम एक साजिश के तहत रखा गया, जो इस्लामिक नाम है।

बागेश्वर धाम हो स्टेशन का नाम

विरोध कर रहे रोशन अवस्थी का कहना है कि यहां बागेश्वर धाम की सवारियां आती हैं। देश के विभिन्न जगहों से श्रद्धालु आते हैं। स्टेशन का इस्लामिक नाम रख दिया गया, जिससे आस्था पर चोट पहुंच रही है। अगर इसका नाम बदलना ही था तो इसे बागेश्वर धाम रेलवे स्टेशन कर देते या फिर आसपास मौजूद ग्रामों के नाम पर इसका नाम रख देते। रहवासियों का कहना है कि आसपास कोई दरिया भी नहीं हैं, फिर इसका नाम दरियागंज किया गया, जो बागेश्वर धाम के खिलाफ एक साजिश भी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और जीतू पटवारी के बीच बंद कमरे में क्या हुई बातचीत, सियासती माहौल गर्म?

ये भी पढ़ें: Passport Office Inauguration: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पासपोर्ट ऑफिस का उद्घाटन, विधायक बोले- पहले पवित्र स्थान देखें

Tags :
Bageshwar DhamChhatarpur NewsControversy over changing station nameDaryaganj stationDemand for station name Bageshwar DhamDuriyaganj station became DaryaganjKhajuraho newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews UpdateStation Name ControversyTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article