Jabalpur School Raid: स्टेमफील्ड स्कूल रविवार को स्कूल खोलकर जमा करा रहा था महंगी किताबें, रेड पड़ते ही मचा हड़कंप
Jabalpur School Raid: जबलपुर। जिले में जब से प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई शुरू हुई है, तब से यहां के स्कूल संचालकों में खलबली मची हुई है। इन स्कूलों ने किताबों सहित अन्य सामग्री को कई गुना रेट पर बच्चों के पेरेंट्स पर खरीदने का दबाव बना रखा था। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। कार्रवाई से डरे स्टेमफील्ड स्कूल मैनेजमेंट ने रविवार को गुपचुप तरीके से स्कूल खोलकर पैरेंट्स को मैसेज कर बुला लिया।
इस दौरान स्टूडेंट्स के पैरेंट्स से कहा गया कि वे स्कूल द्वारा दी गई किताबें लेकर आ जाएं। इसी बीच कुछ पेरेंट्स ने मामले की जानकारी कलेक्टर दीपक सक्सेना को फोन कर (Jabalpur School Raid) दे दी। इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए शिक्षा विभाग और पुलिस की टीम ने स्कूल में छापेमारी कर दर्जनों किताबें जब्त कर लीं।
11 स्कूलों पर गिर चुकी है गाज
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने निजी स्कूलों में कमीशनखोरी, अवैध कमाई और तमाम गड़बड़ियों को अंजाम देने वाले 11 निजी स्कूलों के संचालक, प्राचार्यों पर कार्रवाई की। इनमें से कई लोग जेल पहुंच गए तो वहीं 30 लोग अभी भी फरार हैं। कुछ अन्य स्कूल भी कार्रवाई से डरे हुए हैं।
कॉपी-किताब पर कमीशन और स्कूल फीस वृद्धि मामले में विजय नगर स्थित स्टेमफील्ड स्कूल मैनेजमेंट (Jabalpur School Raid) का एक नया शातिराना कारनामा खुलकर सामने आ गया। स्कूल मैनेजमेंट द्वारा रविवार को स्कूल खोलकर हिंदी ग्रामर बुक जमा कराने के लिए पेरेंट्स को बाकायदा मैसेज भेजकर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक स्कूल पहुंचने के लिए कहा गया।
हालांकि, इस मामले में कुछ पेरेंट्स ने कलेक्टर को फोन कर शिकायत कर दी। कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग और पुलिस की टीम गठित (Jabalpur School Raid) कर मौके पर भेज दी। एसडीएम शिवाली सिंह ने स्कूल में पुलिस बल के साथ छोपमारी की। इस दौरान मौके से 6वीं, 7वीं और 8वीं क्लास की दर्जनों किताबों को जब्त किया।
रेड पड़ते ही मचा हड़कंप
हालांकि, स्टेमफील्ड स्कूल में जैसे ही प्रशासनिक अमला दलबल के साथ पहुंचा, वैसे ही स्कूल मैनेजमेंट में हड़कंप मच गया। आनन-फानन किताबों को छुपाने की कोशिश की गई। हालांकि, अभिभावकों को भेजे गए मैसेज और रविवार के दिन स्कूल खुलना और अभिभावकों की मौजूदगी से स्कूल प्रबंधन की कारगुजारी उजागर हो गई। एसडीएम के मुताबिक, स्कूल में छापेमारी (Jabalpur School Raid) के दौरान अभिभावकों से पूछताछ की गई। पता चला कि पिछले दो दिन से स्कूल मैनेजमेंट मैसेज और फोन कॉल कर उन पर स्कूल आने का दबाव बना रहा था। ज्यादातर पेरेंट्स ने मैसेज और स्कूल मैनेजमेंट द्वारा किए फोन कॉल की तारीख और समय भी दिखाया।
यह भी पढ़ें : Burhanpur Crime News: बुरहानपुर में आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल, पुलिस पर चलाया पत्थर..
स्टेमफील्ड स्कूल पर 2 लाख का जुर्माना
फर्जी ISBN मामले में स्टेमफील्ड स्कूल पर भी कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन ने स्टेमफील्ड स्कूल पर 2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इस मामले में स्टेमफील्ड (Jabalpur School Raid) स्कूल संचालक गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दे रही है। बता दें कि पुलिस फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा करने वाली है।
ये भी पढ़ें: क्या कमलनाथ के किले को नहीं भेद पाएगी BJP, जानें क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?