मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

STF Action: एसटीएफ ने गांजा, बाईक, बम, हथियार सहित 4 करोड़ का मशरूका किया जप्त

STF Action: जबलपुर। मध्य प्रदेश एस.टी.एफ. की जबलपुर इकाई ने गांजा, बाईक, बम, हथियार सहित 4 करोड़ का मशरूका जप्त कर बड़ी कामयाबी हासिल की। एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर एवं वन्य जीव शिकारियों पर एक आरोपी की गिरफ्तारी एवं...
09:14 PM Feb 10, 2025 IST | Pushpendra

STF Action: जबलपुर। मध्य प्रदेश एस.टी.एफ. की जबलपुर इकाई ने गांजा, बाईक, बम, हथियार सहित 4 करोड़ का मशरूका जप्त कर बड़ी कामयाबी हासिल की। एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर एवं वन्य जीव शिकारियों पर एक आरोपी की गिरफ्तारी एवं पूछताछ के तारतंम्य में डिंडौरी के शहपुरा वन क्षेत्र से ये मशरूका जप्त किया।

4 करोड़ का मशरूका जप्त

पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. राजेश सिंह भदौरिया ने सोमवार की शाम जबलपुर एसटीएफ कार्यालय में पत्रकारवार्ता की। इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी सांझा करते हुए कहा कि एस.टी.एफ. इकाई जबलपुर प्रभारी डीएसपी संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में 5 विशेष टीम द्वारा कटनी, मण्डला, डिण्डौरी वन क्षेत्र में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिये सचिंग की कार्रवाई की गई। 31 जनवरी से शुरू किये गए ऑपरेशन में 10 दिनों तक लगातर सघन सर्चिग में डिण्डौरी जिले के थाना शहपुरा वन क्षेत्र के ग्राम पडरिया साकल में आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई।

यहां से एसटीएफ की टीम को आरोपियों द्वारा जमीन से दफन कर रखा गया 940 किलोग्राम गांजा के साथ धारदार 8 चाकू और 52 विस्फोटक बम जो वन्य जीवों का शिकार करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं, बरामद किए। एसटीएफ ने मौके से 4 आरोपियों को गिराफ्तार किया और इनके कब्जे से 12 दोपहिया वाहन जो अवैध गांजा और वन्य जीवों के अंगों, अवशेषों की तस्करी में इस्तेमाल किए जाते हैं जप्त किए। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड में लेकर गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाने की तैयारी की।

पुलिस, फाॅरेस्ट का ज्वाइंट एक्शन

एस.टी.एफ. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह भदौरिया का कहना है कि वन्य क्षेत्र चंद्रपुर महाराष्ट्र में टाइगर की खाल के साथ पकडे गए एक आरोपी से पूछताछ के आधार पर इसका इनपुट मिला था। चंद्रपुर में पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसकी गैंग के कुछ व्यक्ति मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ एवं महाराष्ट्र में टाइगर के शिकार एवं अंगों के विक्रय के साथ-साथ गांजा के अवैध कारोबार करते हैं। यहां से गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर इस अंर्तराज्यीय गैंग के अन्य सदस्यों की पूछताछ की जा रही है।

(जबलपुर से डॉ. सुरेंद्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Pariksha Pe charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एग्जाम प्रेशर से निकलने के लिए बच्चों को दिए ये खास मंत्र, डिप्रेशन से बचने का गुरुमंत्र

ये भी पढ़ें: Elephantiasis Disease: हाथी पांव बीमारी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक, आप भी रहें सतर्क

Tags :
4 crore worth of goods seizedCrime NewsDSP Santosh Kumar TiwariExplosive bombGanja seizedJabalpur newsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShahpura Forest AreaSTF ActionSTF JabalpurSuperintendent of Police STF Rajesh Singh BhadoriaTop NewsTrending NewsViral PostWeapons seizedएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article