मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

STP Plant Inauguration: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने STP प्लांट का किया उद्घाटन, महापौर ने पिया गंदे नाले का फिल्टर पानी

STP Plant Inauguration: जबलपुर। जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नगर निगम चुनाव के दौरान मतदाताओं से यह कहते हुए आशीर्वाद मांगा था कि वह महापौर बनते ही उनका पहला लक्ष्य नर्मदा नदी में मिलने वाले गंदे नाले के पानी को...
10:33 PM Jul 29, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

STP Plant Inauguration: जबलपुर। जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नगर निगम चुनाव के दौरान मतदाताओं से यह कहते हुए आशीर्वाद मांगा था कि वह महापौर बनते ही उनका पहला लक्ष्य नर्मदा नदी में मिलने वाले गंदे नाले के पानी को रोकना होगा। महापौर की कुर्सी पर बैठते ही जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सबसे पहले नर्मदा नदी की शुद्धिकरण की फाइल पर ही साइन किए। अब यह सपना हकीकत में तब्दील होने से महापौर इस कदर आनंदित हैं कि वह नर्मदा में मिलने वाले गंदे नाले के पानी के शुद्धिकरण को साबित करने के लिये खुद इस पानी को पीकर दिखाते हुए नजर आए। सावन सोमवार को प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयर्गीय गौरीघाट के एसटीपी प्लांट पर पहुंचे और विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान महापौर ने इस फिल्टर पानी को एक बार फिर सबके सामने पीकर दिखाया।

नर्मदा नदी में मिल रहा था नाले का पानी:

जबलपुर में सालों से छोटे-बड़े गंदे नाले का पानी सीधे नर्मदा नदी में मिल रहा था। इसमें ग्वारीघाट और तिलवारा घाट के बीच शहर का सबसे बड़ा खंदारी नाला भी शामिल है। खंदारी नाला में शहर की आधी से ज्यादा आबादी क्षेत्र का गंदा पानी नर्मदा में मिल रहा था। इसके खिलाफ कई बार जन आंदोलन किए गए। कई महापौर आए और चले गए लेकिन सूरत नहीं बदली। इतना ही नहीं इस मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने नर्मदा नदी में मिलने वाले गंदे पानी को नदी में मिलने से पहले ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए।

महापौर बनते ही एसटीपी प्लांट लगवाया:

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जब नगर की सत्ता संभाली तो सबसे पहले नर्मदा शुद्धिकरण का संकल्प पूरा किया। उन्होंने नाले के गंदे पानी को साफ करने के लिए एक एसटीपी प्लांट लगवाया। सोमवार को प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर महापौर जगत बहादुर सिंह सहित नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। महापौर के नर्मदा नदी में गंदे पानी को मिलने से रोकने के संकल्प को पूरा करने पर एक ओर जहां नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें बधाई दी तो वहीं दूसरी तरह मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि जबलपुर में तो गंदे नाले को नर्मदा नदी में मिलने से रोक दिया गया है। अब इसे मुहिम बनाकर समूचे मप्र में सरकार यह प्रयास करेगी कि नर्मदा नदी में पूरे प्रदेश में किसी भी शहर का गंदा पानी नहीं मिले।

ये भी पढ़ें: झांसी के प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग करने वाले शार्प शूटर से पुलिस की मुठभेड़, 2 बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Virendra Khatik PC: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने RSS को बताया राष्ट्रवादी संगठन, बजट को लेकर कही बड़ी बात!

Tags :
Breaking NewsHindi Newsjabalpur mayorJabalpur newsJagat Bahadur Singh Annumadhya pradeshMadhya Pradesh NewsMinister Kailash Vijayvargiyamp firstMP newsMP News in HindiNarmada RiverSTP Plant Inaugurationviral video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article