Student Death Indore: निजी स्कूल में 12 साल के बच्चे की मौत, यह है पूरा मामला!
Student Death Indore: इंदौर। शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र में मौजूद एक निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 12 वर्षीय बच्चे की ह्रदय गति रुकने के कारण मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फिलहाल, इस पूरे मामले में परिजनों ने उसका पोस्टमार्टम करवाने से इनकार किया। वहीं, बच्चे की मौत के बाद स्कूल प्रबंधन ने अपने विभिन्न तरह के कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया।
यह है पूरा मामला
बता दें पूरा मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र में मौजूद भवंस प्रॉमिनेंट स्कूल से संबंधित है। बताया जा रहा है कि भवंस प्रॉमिनेंट स्कूल में रेस कॉम्पिटिशन का कार्यक्रम चल रहा था। उसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आठवीं कक्षा के छात्र सुब्रत जिसकी उम्र तकरीबन 12 वर्ष थी, उसने भी पार्टिसिपेट किया था। जैसे ही उसने पार्टिसिपेट किया और थोड़ी दूर तेज दौड़ा लेकिन अचानक से वह जमीन पर गिर गया। उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी, इसके बाद वहीं पर मौजूद शिक्षक व अन्य छात्रों ने उसे तत्काल निजी अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसका चेकअप कर मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शिक्षक और वहीं पर मौजूद अन्य स्टाफ ने पूरे मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी।
सांस में तकलीफ के चलते मौत
परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं, प्रारंभिक तौर पर डॉक्टर के द्वारा परिजनों को इस बात की जानकारी दी है कि संभवत: रेस कम्पटीशन में भाग लेने के दौरान उसे सांस लेने में तकलीफ हुई और इस दौरान उसकी हृदय गति रोकने के कारण उसकी मौत हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि शायद छात्र को पहले से हृदय संबंधित कोई गंभीर बीमारी थी। इसके चलते परिजनों ने उसका पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया। उन्होंने अपने बच्चों का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। फिलहाल, मृतक छात्र परिवार में एकलौता बेटा था। उसकी मौत के बाद परिवार शोक में है। जिस स्कूल में वह पढ़ाई करता था, उस स्कूल प्रबंधन ने भी अपने तमाम कार्यक्रमों को निरस्त कर बच्चे को श्रध्दांजलि दी।
(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP Guest Teacher: बीईओ समेत 19 शिक्षकों पर धोखाधड़ी का केस, फर्जी दस्तावेज तैयार करने का था आरोप