मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Student Death Panna: ओवरलोड ऑटो से गिरने पर 8वीं के बच्चे की मौत, आरोपी फरार

Student Death Panna: पन्ना। जिले में तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहनों की वजह से हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन ओवरलोड एवं तेज रफ्तार वाहनों की वजह से लोग असमय काल के गाल में समा रहे...
06:55 PM Oct 14, 2024 IST | MP First

Student Death Panna: पन्ना। जिले में तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहनों की वजह से हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन ओवरलोड एवं तेज रफ्तार वाहनों की वजह से लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला आज सिमरिया थाना अंतर्गत ग्राम गनियारी में देखने को मिला, जहां स्कूल जा रहे कक्षा आठवीं के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद से ऑटो चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

आठवीं के छात्र की मौत

घटना के संबंध में बताया जा रहा कि मृतक छात्र सुभाष सेन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा आठवीं क्लास का छात्र था। वह प्रतिदिन की तरह ऑटो से स्कूल जा रहा था। तभी अचानक वह ऑटो से नीचे गिर गया और ऑटो उसके ऊपर चढ़ गया। घटना के बाद से ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, आसपास के लोगों के द्वारा उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे परिजन उपचार के लिए दमोह ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया।

आरोपी की तलाश में पुलिस

बताया जा रहा है कि जिले में लगातार छात्र-छात्राओं को स्कूल और घर छोड़ने वाले वाहनों में ओवरलोड करके छात्र-छात्राओं को बैठाया जा रहा है। इससे पूर्व में भी कई इस प्रकार के हादसे हो चुके हैं। फिलहाल, पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर ऑटो चालक की तलाश की जा रही है। बच्चे की मौत के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम पसर गया है। बच्चे की मां पर इसका काफी बुरा असर पड़ा और उसका हाल रोकर काफी बुरा है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

MP Alok Sharma: भाजपा सांसद को कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन तो सबके सामने लगा दिया जीतू पटवारी को फोन, कह दी ऐसी बात

Surat Jal Sanchay Campaign: आज सूरत में जल संचय, जन भागीदारी महाअभियान, PM नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में अभियान

Tags :
8th class student diesMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsOverloaded autoPanna NewsRoad AccidentStudent Death Pannaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़ओवरलोडछात्र मौतदुर्घटनामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article