मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Student Death Revealed: 10वीं कक्षा की छात्र की मौत का खुलासा, कोचिंग के छात्र ने भद्दे कमेंट की वजह से की थी हत्या

Student Death Revealed: शिवपुरी। पुलिस ने 10वीं कक्षा के छात्र की मौत का खुलासा कर दिया है। छात्र की हत्या उसी के ट्यूशन में पढ़ने वाले साथी छात्र के द्वारा की गई थी। ट्यूशन में दोनों की दोस्ती हुई थी।...
09:04 PM Sep 25, 2024 IST | MP First

Student Death Revealed: शिवपुरी। पुलिस ने 10वीं कक्षा के छात्र की मौत का खुलासा कर दिया है। छात्र की हत्या उसी के ट्यूशन में पढ़ने वाले साथी छात्र के द्वारा की गई थी। ट्यूशन में दोनों की दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों के बीच भद्दे कमेंट मर्डर का कारण बन गया। गौरतलब हैं कि कोतवाली क्षेत्र के कमला हेरिटेज के पास रहने वाला 10वीं कक्षा का छात्र मिलन धाकड़ (16) पुत्र अनिल धाकड़ मंगलवार की सुबह साढ़े 7 बजे स्कूटी पर सवार होकर विद्यापीठ स्कूल के लिए निकला था। लेकिन, आठ बजे वह घायल अवस्था में बड़ौदी क्षेत्र के बड़े गांव के रास्ते खेत किनारे घायल अवस्था में मिला था। मौके पर मौजूद लोग छात्र को अन्य लोगों के सहयोग से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

आरोपी छात्र का ऐसे लगा सुराग

छात्र की मौत के बाद पुलिस के हाथ सबसे पहला सुराग एक सीसीटीवी वीडियो से लगा था। मृतक छात्र एक अन्य छात्र को स्कूटी पर बैठाकर ले जाता हुआ सीसीटीवी में दिखाई दिया था। बाद में पुलिस ने करीब पचास सीसीटीवी कैमरों को और खंगाला। सीसीटीवी में सामने आया कि छात्र मिलन धाकड़ अपने घर से सुबह साढ़े सात बजे निकला था। इसके बाद वह स्कूल न जाते हुए महल कालोनी पहुंचा था। यहां उसके साथ एक अन्य छात्र स्कूटी पर सवार हो गया था। यहां से दोनों छात्र बड़ौदी क्षेत्र के बड़े गांव के रास्ते खेत किनारे पहुंचे। यहां आरोपित छात्र ने छात्र मिलन धाकड़ में लात मारी जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद बड़ा पत्थर उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

कड़ी से कड़ी जोड़ी तब पहुंची पुलिस

सीसीटीवी सामने आने के बाद छात्र का पता पुलिस को लग गया था। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने देहात थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई और कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे को छात्र की तलाश में लगाया गया। करीब आठ पुलिस टीम हत्या करने वाले छात्र की तलाश में जुटीं। पुलिस पड़ताल में सामने आया छात्र मृतक छात्र की स्कूटी के साथ फरार हुआ था। लेकिन फरार छात्र के पास मोबाइल न होने के चलते उसे ट्रेस करने में साइबर शाखा की मदद पुलिस टीम को नहीं मिल पा रही थी।

पुलिस की तहकीकात में सामने आया कि छात्र बड़े गांव से कोटा-झांसी हाइवे पहुंचा। यहां से वह पहले पड़ोरा होते हुए खरई गांव पहुंचा। यहां उसने स्कूटी को चार्ज किया। इसके बाद छात्र रामपुर गांव पहुंचा। यहां भी उसने स्कूटी को चार्ज किया और रात रामपुर की पहाड़ी पर बिताई। सुबह छात्र अपने मामा के गांव जा रहा था। इसी दौरान उसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया था।

भद्दे कमेंट बने हत्या के कारण

मिलन धाकड़ एक कोचिंग में 10वीं कक्षा की ट्यूशन पड़ने जाता था। यहां 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला अन्य स्कूल का छात्र भी आता था। यहां दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। बाद में दोनों के बीच एक दूसरे पर भद्दे कमेंट करने लगे थे। दोनों के बीच एक महीने पूर्व झगड़ा हुआ था। फिर 15 दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। तभी अन्य छात्र ने अपने साथी मिलन से बदला लेने का मन बना लिया था। आरोपी छात्र ने अपने साथी छात्र मिलन से बदला लेने के लिए पहले से ही योजना बना रखी थी। जिस स्थान पर वारदात को अंजाम दिया। उस जगह को आरोपी ने पहले से ही देख रखा था।

आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से छात्र मिलन से उधारी के पैसे लेने जाने की बात कही थी। उसने कहा कि उसके पास कोई साधन नहीं हैं। अगर वह उसके साथ चलेगा तो उसे 2 हजार रूपए देगा। दोनों के बीच हुई एक दिन पहले वार्तालाप के बाद सुबह छात्र मिलन धाकड़ अपने दोस्त को लेने महल कालोनी के पीछे पहुंचा। यहां से दोनों साथ गए और आरोपी छात्र ने योजनाबद्ध तरीके से छात्र मिलन की पत्थर पटककर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें: Gwalior Murder News: भाई, भाभी और भतीजे का शव देखते ही बहन की निकली चीख, ट्रिपल मर्डर की मिस्ट्री में उलझी पुलिस

यह भी पढ़ें: Supreme Court Decision: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा निर्णय, बच्चों के पोर्न वीडियो देखने या स्टोर करने पर होगी जेल

Tags :
10th class student's death revealedCCTV VideoCrime Newsfriend killed friendKotwali Area ShivpuriMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsmurder by crushing head with stoneobscene comments became the reason for murderPolice investigationRural Police Station Incharge Jitendra MawaiShivpuri NewsSP Aman Singh Rathoreएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article