Student Suicide Case: 12वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, दो युवकों पर प्रताड़ना का आरोप
Student Suicide Case: शिवपुरी। जिले में एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा पड़ोस में रहने वाले दो युवकों से परेशान थी। परिजनों ने दोनों युवकों पर बेटी को परेशान सहित मारपीट के आरोप लगाए हैं। बता दें कि छात्रा पोहरी में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रही थी। छात्रा के 12वीं कक्षा एग्जाम चल रहे थे। उसने 25 फरवरी को एक्जाम का पहला पेपर भी दिया था। लेकिन पेपर देने के बाद वह एक्जाम की तैयारी ना करते हुए अपने गांव चली गई थी।
यहां 26 फरवरी की शाम उसने अपने घर फांसी लगा ली थी। परिजन उसे फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। लेकिन इससे पहले ही छात्रा दम तोड़ चुकी थी। मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करा कर जांच को आगे बढ़ा दिया।
गांव छोड़ कस्बे में रहकर कर रही थी पढ़ाई
जानकारी के मुताबिक पोहरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 साल की छात्रा पोहरी कस्बे में किराए का कमरा रहकर 10वीं कक्षा से पढ़ाई कर रही थी। उसके साथ उसका छोटा भाई भी रहता था। जो छटवी कक्षा का छात्र था। जिस किराए के मकान में छात्रा रहती थी। उसी मकान में एक युवक भी किराए का कमरा लेकर रहता था। वहीं, एक अन्य युवक पड़ोस में कमरा लेकर पिछले कुछ माह से रहने लगा था। दोनों युवकों के बीच दोस्ती थी। बता दें कि छात्रा के पिता की मौत कुछ वर्ष पहले हो चुकी थी। उसका परिवार उसे पढ़ाना चाहता था।
20 फरवरी को दवा खाने से बिगड़ गई थी तबियत
छात्रा के छोटे भाई के मुताबिक उसकी बहन को दोनों युवक परेशान करते थे। 20 फरवरी को गोलियां खिला दी थी। इससे उसकी तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। बाद में उसकी तबियत बिगड़ती गई। इसके बाद उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया था। 21 फरवरी की शाम तबियत में सुधार आने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। बाद में वह गांव आ गई। फिलहाल, इस बात की पुस्टि नहीं हो पाई हैं कि छात्रा को किस प्रकार की गोलियां खिलाई गई थीं।
दो दिन में मर के दिखाउंगी
25 फरवरी को छात्रा अपने 12वीं कक्षा के एग्जाम का पहला पेपर देने गई थी। एग्जाम के बाद जब वह वापस लौट रही थी। तब उसके साथ उसके ताऊ की लड़की साथ थी। तभी छात्रा के मोबाइल पर एक फोन आया। छात्रा ने दो दिन के भीतर मरने के बात कही थी। इसके बाद छात्रा अपने किराए के रूम पर पहुंची थी। यहां उसने अपनी एक्जाम की तैयारी को छोड़ 25 फरवरी की शाम को ही अपने गांव चली गई। लेकिन, 26 फरवरी की शाम उसने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
ताऊ ने लगाए मारपीट के आरोप
छात्रा के ताऊ का कहना है कि उनकी भतीजी दो युवकों से परेशान थी। ऐसा उसके भतीजे ने बताया। 20 फरवरी को उसे गोलियां खिलाई गई थीं लेकिन वह बच गई थी। 24 फरवरी को भतीजी गांव से पोहरी एक्जाम देने आई थी वह सहमी हुई थी। उसके साथ क्या हुआ ये पता नहीं लेकिन 25 फरवरी को वह अपना पहला पेपर देने के बाद अन्य पेपरों की तैयारी को छोड़कर गांव आ गई थी। यहां उसने किसी को कुछ नहीं बताया और 26 फरवरी की शाम फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बेटी को मेडिकल कॉलेज लाया गया था। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम से पहले उसके शरीर को देखा था। उसके पीठ पर मारपीट के निशान थे। उन दो युवकों की वजह से उसकी भतीजी ने अपनी जान दे दी।
परिजन के बयानों के आधार पर होगी कार्रवाई
इस मामले में एसपी अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि छात्रा की मौत के बाद मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इससे पहले छात्रा और उसके परिजनों ने कोई भी शिकायत पोहरी थाने में दर्ज नहीं कराई। परिजन के बयानों के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Gwalior Money Loot: डबरा में हथियार के दम पर लूटे साढ़े 14 लाख रूपए, क्राइम ब्रांच कर रही जांच