मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Student Suicide Case: तालाब में मिला दो दिन से लापता छात्र का शव, भगवान से बात करने का करता था दावा

वह अक्सर कहता था कि गॉड मेरे साथ है और मेरी गॉड से डायरेक्ट बात होती है। शिवम चित्रकार ने दो दिन पूर्व अपने पिता कमल किशोर को एक मैसेज कर सुसाइड भेजा था।
12:45 PM Nov 06, 2024 IST | MP First

Student Suicide Case: पन्ना। पन्ना जिले के धरम सागर तालाब में एक 21 वर्षीय छात्र का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक छात्र पिछले दो दिनों से लापता था और परिजन तथा पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि छात्र ने गायब होने से पहले अपने पिता को एक सुसाइड नोट भी मैसेज किया था जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया था।

मरने से पहले पिता को भेजा था सुसाइड नोट

अब तक मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र शिवम चित्रकार दिल्ली में रह कर साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रहा था। वह लंबे समय से पन्ना में रह रहा था और उसका इलाज चल रहा था। वह अक्सर कहता था कि गॉड मेरे साथ है और मेरी गॉड से डायरेक्ट बात होती है। शिवम चित्रकार ने दो दिन पूर्व अपने पिता कमल किशोर को एक मैसेज कर सुसाइड नोट (Student Suicide Case) भेजा था। छात्र पहले भी एक बार छत से कूद चुका था।

पुलिस ने आत्महत्या की आशंका पर करवाई तालाब में खोजबीन

उसके सुसाइड नोट को देखकर परिवार में हड़कंप मच गया था और परिजनों ने उसे ढूंढने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान युवक की चप्पल तालाब के घाट के किनारे पर मिली। इसके बाद पुलिस ने एसडीईआरएफ़ टीम को बुलाकर तालाब में खोजबीन करवाई। टीम ने दो दिनों तक लगातार तालाब व आस-पास के क्षेत्र में सर्च किया परन्तु कुछ पता नहीं चला।

पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा

ऐसे में एक अंदाजा यह भी लगाया जा रहा था कि शायद छात्र आत्महत्या का बहाना बना कर कहीं ओर चला गया है। परन्तु सर्च ऑपरेशन के दौरान ही आज सुबह छात्र का शव (Student Suicide Case) तालाब में तैरता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक छात्र के शव को तालाब से बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम के बाद ही छात्र की मृत्यु का वास्तविक कारण सामने आ पाएगा।

यह भी पढ़ें:

Chhatarpur Crime News: बहू को आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो दोनों ने सास का किया मर्डर, ऐसे खुली पोल!

Jabalpur Crime News: दुकान के गेट पर जुआ खेलने, गाली-गलौच करने से रोका तो दुकान में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

MP Mohan Cabinet: एमपी में महिलाओं को मोहन की सौगात, एमपी सिविल सेवा में महिलाओं को 35% आरक्षण, पढ़ें बड़े फैसले

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspanna city newspanna crime newspanna local newspanna suicide casestudent suicide caseSuicide Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article