मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Student Suicide Guna: एसएससी परीक्षा में असफलता के चलते युवक ने जहर खाकर दी जान, हार गया जिंदगी की जंग

Student Suicide Guna: गुना। जिले के आरोन क्षेत्र में रहने वाले एक छात्र ने देर रात सेल्फास खाकर जीवन लीला कौ समाप्त कर लिया। परिजन ने जब उसकी हालत देखी तो जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसको मृत घोषित कर...
06:15 PM Sep 25, 2024 IST | MP First

Student Suicide Guna: गुना। जिले के आरोन क्षेत्र में रहने वाले एक छात्र ने देर रात सेल्फास खाकर जीवन लीला कौ समाप्त कर लिया। परिजन ने जब उसकी हालत देखी तो जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि छात्र कई सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था और हर बार उसे असफलता ही हाथ लगी। जिंदगी से हार मानकर छात्र ने खुदखुशी कर ली।

एसएससी की कर रहा था तैयारी

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नीलेश था। यह आरोन क्षेत्र का रहने वाला था, जो इंदौर में रहकर 8 साल से एसएससी और अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। युवक कुछ दिन पहले ही अपने घर आरोन आया था। परिजनों का कहना है कि वह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था। नीलेश जब से घर आया वह चुपचाप रहता और किसी से कोई बातचीत नहीं करता था। डिप्रेशन में देखकर उसके भाई राहुल ने भी उसे काफी समझाया लेकिन वह इससे उबर नहीं सका।

कई परीक्षाओं में असफलता से हुआ डिप्रेशन

नीलेश लगातार कई परीक्षाओं में असफल हो रहा था, जिसके चलते वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था। नीलेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वह मानसिक रूप से कमजोर हो गया है। उसने आत्महत्या के इस कदम के लिए किसी और को दोषी नहीं ठहराने की बात कही। उसने सुसाइड नोट में बताया कि उसका एसएससी CGL में चयन नहीं हो पाया। अन्य परीक्षाओं में भी असफल होने के कारण वह तनाव में था। नीलेश ने करीब 15 दिन पहले गुना से सेल्फास की गोलियां खरीदी थीं और इसी जहर का सेवन कर उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Ajab Gajab News: बंदर ने कुत्ते को बनाया दोस्त, पेड़ों पर दोनों लगाते हैं छलांग, मिल बांट कर खाते हैं खाना

यह भी पढ़ें: Akbar Taj Gwalior: ग्वालियर के इस संत ने अकबर का किया था घमंड चूर, सर का ताज रखकर यहीं से दीन ए इलाही की हुई थी शुरूआत

Tags :
Guna Crime NewsGuna Newsguna news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsStudent Suicide Gunaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article