मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Student Suicide Hostel: आईआईटी के छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त

Student Suicide Hostel: इंदौर। जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में रहने वाले आईआईटी बीटेक प्रथम वर्ष स्टूडेंट ने अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
12:33 PM Jan 04, 2025 IST | Sandeep Mishra

Student Suicide Hostel: इंदौर। जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में रहने वाले आईआईटी बीटेक प्रथम वर्ष स्टूडेंट ने अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद छात्र के दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे के बाद से हॉस्टल में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि हॉस्टल में इस तरह की घटनाओं ने पहले भी लोगों को झकझोरा। बच्चे दूर-दूर से यहां पढ़ने आते हैं लेकिन वे किसी भी तरह के गलत कदम उठाने से पहले यह नहीं सोचते कि उनके परिवार का क्या होगा। जानिए पूरी खबर।

छात्रा ने लगाई फांसी

सिमरोल पुलिस के मुताबिक, सिमरोल क्षेत्र के आईआईटी कैंपस के हॉस्टल में रहने वाले छात्र रोहित ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिमरोल पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात रोहित के दोस्तों ने उसे होटल में खाना खाने के लिए के लिए बोला था लेकिन वह अपने हॉस्टल में ही रुक गया। जब दोस्त खाना खाकर लौटे तो उन्होंने देखा कि वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

छात्र को सहपाठियों ने फंदे से उतारकर जल्दी से अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोहित मुल्तान तेलंगाना का रहने वाला था और यहां रहकर आईआईटी में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था। फिलहाल, यह बात भी सामने आ रही है कि वह ऑनलाइन बैटिंग की लत से परेशान था लेकिन पुलिस ने इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की है। परिजन और दोस्तों के बयान होने के बाद बात स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें:

Application In Temple For Transfer: तबादले के लिए इस मंदिर में अर्जियां लगाते हैं कर्मचारी-अधिकारी, जीर्णोद्धार से बदला मंदिर का स्वरूप

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Tags :
B.Tech student hanged himselfCrime NewsIIT student commits suicideIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsstudent hanged himself in hostelstudent rohit committed suicideStudent Suicide HostelTop NewsTrending NewsViral NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article