मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Students Meets Bageshwar Baba: आत्मरक्षा करें, बहरूपियों से बचें, बागेश्वर महाराज ने पीएमश्री स्कूल की छात्राओं से की वार्तालाप

सतना जिले के छात्रों ने खजुराहो स्थित बागेश्वर धाम का दौरा किया और बागेश्वर बाबा से आशीर्वाद लिया। बाबा ने गुमराह करने वालों से सावधान रहने के लिए कहा।
08:45 PM Oct 27, 2024 IST | Gaurav Mishra

Students Meets Bageshwar Baba: खजुराहो। सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम आए सतना जिले के विद्यार्थियों ने बालाजी के दर्शन करते हुए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से भेंटकर आशीर्वाद लिया। साथ ही बागेश्वर बाबा से मिलकर छात्राएं अत्यंत उत्साहित रहीं। बागेश्वर बाबा ने छात्राओं से कहा कि वे आंख उठाकर देखने वालों को सबक सिखाएं। भेष बदलकर बच्चियों को गुमराह करने वालों से सावधान रहें। अंधविश्वास में न आकर माता-पिता और गुरू की आज्ञा का पालन करें।

सतना से पहुंचे विद्यार्थियों से बातचीत

सतना जिले के गुढ़रू स्थित पीएमश्री हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राएं बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आयी थीं। शिक्षक उमेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि यहां आकर महाराजश्री से भेंट करने के बाद छात्राएं और पूरा स्टाफ अत्यंत अभिभूत है। महाराज ने छात्राओं को सीख दी है कि वे हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करें।

नर में नारायण का भाव देखकर गरीबों, असहायों की मदद करें। महाराज ने बच्चियों से कहा कि वे सतर्क रहें। गुमराह करने वालों से सावधान रहकर उन्हें जवाब दें। कोई भेष बदलकर गुमराह करे तो उसे सबक सिखाना जरूरी है।

बागेश्वर धाम के इतिहास पर चर्चा की

छतरपुर में संचालित निर्वाना फाउण्डेशन में वे बच्चे रहते हैं, जिनका भगवान के अलावा इस संसार में कोई नहीं है। अनाथ बच्चों की निर्वाना फाउण्डेशन सेवा कर रहा है। फाउण्डेशन के संचालक संजय सिंह बच्चों को लेकर बागेश्वर धाम पहुंचे। बाबा बागेश्वर महाराज ने सभी बच्चों को स्नेह करते हुए उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने संजय सिंह के कार्य को सराहते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और संजय सिंह इस कार्य में लगे हैं। सभी बच्चों को प्यार और दुलार बांटते हुए महाराजश्री ने कहा कि बालाजी सबको उन्नति प्रदान करेंगे। इस मौके पर लोकपाल सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Indore Rape News: सादिक शेख ने शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म, मारने की धमकी से डरी युवती ने दर्ज कराई एफआईआर

ये भी पढ़ें: Gwalior Rape Case: एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस में फर्स्ट ईयर की छात्रा से सीनियर छात्र ने किया रेप, सहयोगी छात्रा ने दिया साथ

Tags :
Bageshwar BabaBageshwar DhamBageshwar Dham GovernmentChhatarpur Newschhatarpur news in hindiKhajuraho newskhajuraho news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPandit Dhirendra Krishna ShastriReligious NewsStudents Meets Bageshwar BabaStudents met Bageshwar BabaTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article