Global Investors Summit: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, मेहमानों के लिए रहेगी स्पेशल लग्जरी गाड़ियां हाजिर
Global Investors Summit: भोपाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने जा रहा है। इसमें शामिल उद्योगपति या तो अपनी लग्जरी गाड़ियां स्वयं लेकर आएंगे या उनकी कंपनियां इसकी व्यवस्था करेगी। अन्य देशी-विदेशी डेलीगेट्स के लिए 500 कार, 50 ई-बस और शटल बसें तैयार रहेंगी।
ऐसी रहेगी विदेशियों की व्यवस्था
कार्यक्रम स्थल पर 80 गोल्फ कॉर्ट रहेंगी, जो डेलीगेट्स को डोम तक पहुंचाने और लाने का काम करेंगी। कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ 300 गाड़ियां ही जा सकेंगी। बाकी को संग्रहालय के बाहर पार्किंग में अपनी गाड़ियां पार्क करनी होंगी। एमपीआईडीसी ने देशी-विदेशी डेलीगेट्स के वाहनों की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम को सौंपी है। इसकी टेंडर प्रक्रिया जारी है। निगम सूत्रों के अनुसार, समिट में आने वाले प्रतिनिधियों के लिए 500 गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है।
इनमें इनोवा, इनोवा किस्ट्रा, फॉर्च्यूनर, सियाज जैसी सेडान गाड़ियां शामिल रहेंगी। प्रतिनिधियों के नाम फाइनल होने के बाद ये गाडियां, ड्रायवर और लाइजनिंग अफसरों के साथ इन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाएंगी। इन गाड़ियों से मेहमानों को एयरपोर्ट से होटल और फिर कार्यक्रम स्थल तक लाया-ले जाया जाएगा। इसके अलावा यदि वह किसी पर्यटन स्थल पर जाना चाहें तो उन्हें वहां लेकर जाएंगी। ये सभी गाड़ियां जीपीएस से लैस होंगी। इनके ड्रायवर भी अनुभवी रहेंगे।
पसंद के पर्यटन स्थलों पर जा सकेंगे मेहमान
समिट में शामिल देशी-विदेशी प्रतिनिधियों के लिए भोपाल और आसपास के पर्यटन स्थल खासतौर से रातापानी टाइगर रिजर्व, सांची, भीमबेटका, भोजपुर सहित सभी डेस्टिनेशन संवारे जा रहे हैं। हालांकि, यह मेहमानों की पसंद पर निर्भर रहेगा कि वह किस पर्यटन स्थल की सैर करना चाहेंगे। पर्यटन निगम ने इन प्रतिनिधियों को राजधानी सहित प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों के बारे में सॉफ्ट कॉपी में जानकारी उपलब्ध करा दी है। विदेशी मेहमानों के लिए ट्रांसलेटर की भी व्यवस्था की जा रही है।
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Tirupati mandir Prasad: तिरुपति मंदिर के लड्डू मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Gwalior Crime News: वेलेंटाइन वीक पर प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर टूट पड़े युवती के परिजन, हुई मौत