मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Suicide Attempt Shajapur: दंपत्ति ने जन सुनवाई में पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश, पढ़े पूरी खबर

शाजापुर में जन सुनवाई के दौरान एक दंपत्ति ने अपने बच्चों के साथ पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पीडीएस दुकान के संचालन को लेकर विवाद का मामला था।
04:53 PM Nov 05, 2024 IST | MP First

Suicide Attempt Shajapur: शाजापुर। जिले में कलेक्टर परिसर में जन सुनवाई के दौरान एक दंपत्ति ने अपने बच्चों के साथ पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। जैसे ही दंपत्ति ने पेट्रोल डालने की कोशिश की, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया और पेट्रोल को जप्त कर लिया। जन सुनवाई में बैठे वरिष्ठ अधिकारी भी बाहर आ गए और पीड़ित की बात को गौर से सुना।

अधिकारियों ने किया समस्या का समाधान

एडीएम बी. एस. सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर एवं एसडीएम मनीषा वास्कले ने दंपत्ति से चर्चा कर उनकी समस्या का समाधान कर उन्हें वाहन से उनके गांव भिजवाया। इस मामले में डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर ने बताया कि ग्राम भेरूपुरा में पीडीएस की दुकान का संचालन स्व-सहायता समूह के माध्यम से होता है। स्व-सहायता समूह के सदस्यों के बीच आपस में मतभेद हो रहे हैं। इसी बात से नाराज पीड़ितों ने यह कदम उठाया।

समझाइस देकर गांव किया रवाना

पीडीएस दुकान का संचालन कर रहे दंपत्ति को किसी ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा उनका आवंटन रोक दिया गया है। इसी बात से परेशान होकर आज जन सुनवाई के दौरान दंपत्ति ने बच्चों के साथ पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। दंपत्ति को खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी से मिलवाया गया। उन्होंने बताया कि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ। स्व-सहायता समूह के माध्यम से ही गांव में राशन का वितरण होगा। दंपत्ति को समझाइश देकर उन्हें वाहन से गांव के लिए रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी इतनी बड़ी बात, बोले- नाम लेकर मैं अपना मुंह खराब करना नहीं चाहता

ये भी पढ़ें: Indore Local News: इंदौर में दंगा फैलाने वाले नहीं रह पाएंगे शहर में, आरोपियों को लटकाएंगे उल्टा - कैलाश विजयवर्गीय

Tags :
Attempt of self immolationCrime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspublic hearingShajapur NewsSuicide Attempt Shajapurएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article