मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sunderkand Controversy: थाना प्रभारी के लिए मुसीबत बना 'सुंदर कांड', कमिश्नर ने थमाया नोटिस

Sunderkand Controversy: भोपाल के अशोका गार्डन थाने में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सुंदर कांड पाठ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में थाना प्रभारी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ...
03:33 PM Jul 19, 2024 IST | Saraswati Chander

Sunderkand Controversy: भोपाल के अशोका गार्डन थाने में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए सुंदर कांड पाठ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में थाना प्रभारी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। पुलिस कमिश्नर ने उन्हें कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) देकर उनसे जवाब मांगा है कि उन्होंने किसी निजी व्यक्ति को थाना परिसर में सुंदर कांड का पाठ करने की अनुमति आखिर कैसे दे दी? आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

कांग्रेस ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को भोपाल के पुलिस कमिश्नर नारायण हरि नारायणचारी से इसकी शिकायत की। इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी उनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने कमिश्नर से यह मांग की है कि इस मामले में थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कांग्रेस ने कमिश्नर से थाना प्रभारी को सर्विस बुक के अनुसार सस्पेंड करने की मांग की है। उन्होंने कहा की पुलिस कमिश्नर ने दो दिन का समय मांगा है और कहा है कि वे दो दिन में इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे।

कार्रवाई नहीं करने पर कांग्रेस करेगी थानों में सुंदर कांड:

कांग्रेस ने इस मुद्दे को पूरी तरह से सियासी रूप देने का मानस बना लिया है। कांग्रेस इस मुद्दे को लगातार उछाल रही है और इसका जमकर प्रचार-प्रसार कर रही है। कांग्रेस ने तो यहां तक कहा है कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता भी सभी थानों में पहुंचकर सुंदर कांड का पाठ करेंगे। जीतू पटवारी का कहना है कि हमने भी सुंदर कांड पाठ को लेकर अनुमति मांगी है। अगर बीजेपी वालों को थाने परिसर में सुंदर कांड की अनुमति मिलती है तो कांग्रेस भी थानों में सुंदर कांड करेगी।

थाना प्रभारी पर क्या कारवाई कर पाएंगे पुलिस कमिश्नर: 

यह मामला अशोका गार्डन थाने का है और ये क्षेत्र विधायक और मंत्री विश्वास सारंग का है। बीजेपी सरकार सत्ता में है और ऐसे में थाना प्रभारी पर कमिश्नर कोई कार्यवाही कर पाए ये थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। जानकार लोगों का कहना है कि कमिश्नर ने मामले को ठंडा करने के लिए दो दिन का समय लिया है। अब दो दिन बाद क्या होता है ये देखने वाली बात होगी। फिलहाल इतना तो तय नजर आ रहा है कि कांग्रेस इस मुद्दे को आसानी से हाथ से नहीं जाने देगी।

यह भी पढ़ें: 

Mandsaur News: बारिश के लिए कैसे-कैसे जतन, ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाकर घुमाया

Bhopal News: अब महिला यात्रियों को ट्रेन में मिलेंगे सैनिटरी पैड्स, भोपाल मंडल की ओर से शानदार पहल

Bhopal News: पश्चिम बंगाल के बाद MP में भी जांच एजेंसी को लेनी होगी सरकार की परमिशन, नोटिफिकेशन जारी

Tags :
Bhartiya Janta PartyMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsShow Cause NoticeSunderkand controversySunderkand in police stationकारण बताओ नोटिसपुलिस थाने में सुंदरकांडभारतीय जनता पार्टीमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजसुंदरकांड विवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article