मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sunil Sharma Controversy: कांग्रेस के इस बड़े नेता पर हो सकती है कार्रवाई, महिला नेत्री ने लगाए बदनाम करने के आरोप!

Sunil Sharma Controversy:  ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा पर कांग्रेस की ही एक महिला पदाधिकारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
08:07 PM Mar 11, 2025 IST | Pushpendra

Sunil Sharma Controversy:  ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा पर कांग्रेस की ही एक महिला पदाधिकारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत DCC, PCC, और दिल्ली हाई कमान तक की गई है। मामला ग्वालियर शहर का है, जहां महिला कांग्रेस नेत्री ने पुलिस को लिखित शिकायती आवेदन देते हुए चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वह SP ऑफिस में आत्मदाह कर लेगी।

सुनील शर्मा पर गंभीर आरोप

ग्वालियर पुलिस की जनसुनवाई में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कांग्रेस महिला नेत्री ने कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर उन्हें न्याय में नहीं मिला तो SP ऑफिस में ही आत्मदाह कर लेगीं। दरअसल, ज्योति सिंह ने पुलिस अधिकारियों को दिए शिकायती आवेदन देते हुए कहा है कि सुनील शर्मा के इशारे पर उनके गुर्गे उन्हें सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करके बदनाम कर रहे हैं।

महिला नेत्री को बदनाम करने की कोशिश

महिला नेत्री ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भी टिकट के बदले संबंध बनाने की डिमांड भी सुनील शर्मा कर चुके हैं। मेरी अभी शादी नहीं हुई है लेकिन सुनील शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर और अन्य तरीके से प्रचारित करते हुए मुझे किसी अन्य व्यक्ति की पत्नी बताया (Sunil Sharma Controversy) जा रहा है। सोशल मीडिया पर मुझे बदनाम किया जा रहा है। जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर कांग्रेस पार्टी में थे, तो उनके लिए मैने प्रचार किया। तब भी सुनील शर्मा ने मेरा नाम ऊर्जा मंत्री के साथ जोड़ा था। पीड़िता का कहना है कि भविष्य में मेरी मौत का जिम्मेदार सुनील शर्मा होगा।

कार्रवाई नहीं हुई तो आत्मदाह करूंगी

यदि उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो मैं आत्मदाह कर लूंगी। वहीं, कांग्रेस नेत्री की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पूरे मामले को जांच में ले लिया है। जांच के बाद पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है। दूसरी ओर महिला के आरोप पर प्रदेश महासचिव कांग्रेस सुनील शर्मा का कहना है मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों में एक प्रतिशत भी सच्चाई नही है। मेरा मान-सम्मान और चरित्र हनन करने की कोशिश की गई है। इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करूंगा।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Gwalior Cylinder Blast: घरेलू सिलेंडर से बार-बार गैस लीक कर बना रहे थे रील, वीडियो बनाते समय हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, देवर की मौत और भाभी की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: Indore Crime News: क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी के घर से जेवरात समेत कीमती चीजों पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी पुलिस

Tags :
allegationsBreaking NewscongressCongress State General SecretaryDirty PoliticsGwaliorGwalior newsladyLatest NewsLeaderMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Congress State General Secretarymp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsnightOfferSunil SharmaSunil Sharma Controversytoday newsTop NewsTrending NewsViral PostWoman leader made serious allegationsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़नेतामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजरात

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article