Sunil Yadav Gwalior: दांतों से 8 कार खींच लेता है ग्वालियर का बाहुबली, यूट्यूब पर स्टंट देख शुरू किया था अभ्यास
Sunil Yadav Gwalior: ग्वालियर। देश और दुनिया के सामने अलग पहचान बनाने की जिद और कुछ कर गुजरने के जुनून का स्टंट आपने देश-विदेश के कई रियलिटी शोज में देखा होगा। लेकिन आज हम मध्य प्रदेश के SAF में पदस्थ एक ऐसे आरक्षक के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर असंभव को संभव करने का जुनून सवार है। यह जांबाज आरक्षक अपने दांतों से एक या दो नहीं, बल्कि एक साथ पांच कारों को अपने दांतों से कई किलोमीटर तक खींच लेता है। वर्तमान में वह 8 से 10 गाड़ियों को खींचने की प्रेक्टिस कर रहे हैं और उनका सपना ट्रेन तथा प्लेन को खींचने का है।
अपने दातों से खींचते हैं एक साथ 5 कारें
ग्वालियर जोन के IG कार्यालय में पदस्थ SAF 14वीं बटालियन के 40 वर्षीय आरक्षक सुनील कुमार यादव उर्फ बाहुबली इन दिनों मैदान में एक साथ पांच चौपहिया वाहनों (कारों) को अपने दांतों से खींचते हैँ। सुनील उर्फ बाहुबली को देख लोग दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। अभी तक सुनील एक साथ पांच कारों को अपने दांतों में हुक फंसा कर खींचने में सफल हो चुके हैं, अब वह अपने इस स्टंट को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। सुनील यादव (Sunil Yadav Gwalior Bahubali) का कहना है कि उन्हें अपने विभाग से हर तरह की मदद मिलती है उन्हें जब भी प्रैक्टिस के लिए समय की जरूरत होती है वह उन्हें आसानी से मिल जाता है
यूट्यूब पर वीडियो देखने के बाद शुरू की थी प्रैक्टिस
अब सुनील आठ कारों को अपने दांतों से खींचने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। सुनील का कहना है कि पंजाब के एक स्टंटमैन को उन्होंने यूट्यूब के जरिए देखा था। पंजाब का यह जवान स्टील मैन के नाम से प्रसिद्ध है ओर वह इस तरह के करतब करता है। उसी को ध्यान में रखकर सुनील ने भी कुछ नया करने के लिए मन बनाया और कुछ अलग हटकर करने की सोची। पहले एक, फिर दो, फिर पांच गाड़ियों को एक दूसरे से अटैच कर उन्हें दांतों से खींचने की प्रैक्टिस की। इसके लिए उनके विभाग ने भी सहयोग करते हुए उन्हें पर्याप्त समय दिया ताकि वे अपनी प्रैक्टिस कर सके।
हाथ की एक अंगुली से खींच चुके हैं स्कॉर्पियो
एक साथ पांच कारों को खींचने के बाद अब सुनील यादव (Sunil Yadav Gwalior) का सपना है कि वह ट्रेन के इंजन और एयरोप्लेन को खींचे। इसके लिए सुनील हर दिन जिम में अपना पसीना बहाते हैं। इससे पहले भी सुनील अपने हाथ की एक उंगली से स्कॉर्पियो गाड़ी को खींच चुके हैं। इसके साथ ही वह अपने हाथों से एक साथ 14 मोटर साइकिलों को रोकने के साथ-साथ हाथों से मोटरसाइकिल उठाना, कंधों पर लटकाना, स्कॉर्पियो गाड़ी को अपने सीने के ऊपर से भी निकलवा चुके हैं। सुनील के इन हैरतअंगेज कारनामों की चर्चा पूरे मध्य प्रदेश में है और उनका परिवार भी सुनील उर्फ बाहुबली की लोकप्रियता से अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP में नई बायोफ्यूल नीति, Global Investors Summit के पहले एक और पॉलिसी लाएगी सरकार
MP के CM मोहन यादव का भोपाल के साथ दिल्ली में भी बंगला, लुटियंस में 14 अशोक रोड का बंगला अलॉट