मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Surya Half Marathon: जबलपुर में सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन, मिलेंगे 15 लाख रूपए तक के पुरस्कार

Surya Half Marathon: जबलपुर। जिले में आम सिविलियंश को इंडियन आर्मी से रूबरू कराने के मकसद से पहली बार सूर्या हॉफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।
09:57 PM Nov 07, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Surya Half Marathon: जबलपुर। जिले में आम सिविलियंश को इंडियन आर्मी से रूबरू कराने के मकसद से पहली बार सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। सूर्या कमांड लखनऊ की पहल पर सूर्या हॉफ मैराथन का आयोजन 17 नवम्बर 2024 को होने जा रहा है। भारतीय सेना के मध्य भारत एरिया हेडक्वार्टर एवं नगर निगम के सहयोग से आयोजित होने वाली सूर्या हॉफ मैराथन की तैयारियां हो चुकी हैं। आयोजन में ज्यादा से ज्यादा सिविलियंश के शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं।

सूर्या हॉफ मैराथन में 6 हजार रजिस्ट्रेशन दर्ज

सूर्या हॉफ मैराथन में शामिल होने वाले धावकों को आधिकारिक वेबसाइट www.suryahalfmarathon.com पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब तक 6 हजार से ज्यादा धावकों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। आयोजकों को 10 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन पूरे होने की संभावना है। आर्मी के 6 राज्यों के मुख्यालय मध्य भारत एरिया हेडक्वार्टर के जीओसी लेफ्टिनेट जनरल पी.एस.शेखावत, ब्रिग्रेडियर ललित शर्मा, कर्नल मनीष जोशी और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं ले.कर्नल गगनदीप सिंह ने सूर्या हॉफ मैराथन के उद्देश्यों को उल्लेख करते हुए कहा कि सेना और सिविलियंश के बीच अभी काफी दूरी है। सिविलियंश सेना को केवल वार्डर और युद्ध में देश की रक्षा तक सीमित समझते हैं जबकि सेना के जवान देश के अंदर हर एक मोर्चे पर डटे रहते हैं।

सूर्या हाफ मैराथन के जरिए सेना और सिविलियंश होंगे रूबरू

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का कहना है कि जबलपुर में पहली बार सेना और सिविलियंश के 10 हजार धावक सैन्य और शहर के तमाम प्रमुख मार्गों पर एक साथ दौड़ेंगे। ये संस्कारधानी के संस्कारों, संस्कृतियों, स्वास्थ्य और स्वर्णिम भविष्य का संदेश आमजनों को देगें। जी.ओ.सी. लेफ्टिनेट जनरल पी.एस.शेखावत ने सूर्या हाफ मैराथन को लेकर सेना में जबदरस्त उत्साह और व्यापक तैयारियों की जानकारी सांझा करते हुए कहा कि यह जबलपुर के हृदय से होकर एक असाधारण यात्रा होगी।

जहां इतिहास, संस्कृति और एथलेटिकवाद का संगम होगा। 17 नवंबर 2024 को भारतीय सेना द्वारा मध्य भारत क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित होने वाली सूर्या हाफ मैराथन का दूसरा संस्करण होगा। यह महत्वपूर्ण आयोजन एक ऐसा अनुभव देने का वादा करता है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ।

लाखों के पुरस्कार जीतने का मौका

सूर्या हॉफ मैराथन में बच्चों से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग तक शामिल हो सकेंगे। इसके लिए श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। इसमें हाफ मैराथन 21.097 कि.मी. 16 वर्ष, 10 कि.मी. 14 वर्ष, 5 कि.मी. 12 वर्ष से अधिक, एवं 3 कि.मी. 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के धावक शामिल होंगे। 21 कि.मी. के लिए शुल्क 900 रू, 10 कि.मी. के लिए 800 रू, 5 कि.मी. के लिए 700 रू, एवं 3 कि.मी. बिना किसी शुल्क के फन रेस होगी। सूर्या हॉफ मैराथन में सबसे खास बात ये है कि धावकों से जो रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जा रहा है, वह केवल टोकन मात्र है।

हर एक प्रतिभागी धावक को बी.आई.बी. एक्सपो के दौरान एक गुडी बैग दिया जाएगा। इसमें टी शर्ट, बिब, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर, एवं प्रोटीन बार और हैंड टॉवल सहित कई अन्य सामान होगें। इसके कारण ये किट करीब 12 सौ रूपए से ज्यादा कीमत की होगी। हर एक आयु वर्ग के विजेताओं और उपविजेता धावक को 15 लाख रूपए के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पुरूस्कार में 2 ई-स्कूटी भी प्रदान की जाएंगी। 17 नवंबर को सूर्या हॉफ मैराथन आर्मी के कोबरा फिटनेस प्लैनेट, रिज रोड से सुबह 4 बजे से धावकों को प्रवेश दिया जाएगा और दौड़ सवा 5 बजे सुबह शुरू होगी।

यह भी पढ़ें:

MP Politics News: एमपी में प्रचार के लिए पहुंचे सचिन पायलट, भाजपा पर बोला बड़ा हमला, कहा- जम्मू-कश्मीर को फुल स्टेट का दर्जा मिलना चाहिए

Vishwas Sarang News: पटवारी पर विश्वास सारंग का पलटवार, कहा- “जिस सदन के मोहन यादव नेता हैं, वहां पटवारी पहुंच भी नहीं पाए”

Tags :
Coordination between Army and CiviliansJabalpurJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMarathon at Indian Armymp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPositive NewsSurya Half MarathonTrading NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article