Suspicious death of SAF soldiers छिंदवाड़ा में SAF के दो जवानों की संदिग्ध मौत, साथ में पी थी बीयर
Suspicious death of SAF soldiers छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में SAF के दो जवानों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से दोनों का स्वास्थ्य अचानक खराब हुआ। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई । हालांकि पुलिस ने शराब पीने से मौत की बात को सिरे से खारिज कर दिया है।
दोनों जवानों ने साथ में पी थी बीयर
बता दें कि छिंदवाड़ा में SAF की 8वीं बटालियन के दोनों जवान मंडला जिले के निवासी थे। दोनों फिलहाल परिवार के साथ छिंदवाड़ा में रह रहे थे। मृतकों के साथियों ने बताया है कि शनिवार की रात दोनों ने मिलकर बीयर पी थी। उनके पास से बीयर का केन बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि बीयर पीते ही एक आरक्षक की तबीयत बिगड़ गई । उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दूसरे जवान की तबीयत रविवार की सुबह में बिगड़ने लगी। उसे भी अस्पताल ले जाया गया । जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। मृतकों का नाम धनीराम ऊईके (प्रधान आरक्षक) और प्रेमलाल काकोडीया (आरक्षक) बताया जा रहा है।
SAF के 8वीं बटालियन के अधिकारियों ने क्या कहा
छिंदवाड़ा में SAF के 8वीं बटालियन के आला अधिकारियों ने बताया है कि दोनों जवानों में एक प्रधान आरक्षक था जिसका नाम धनीराम ऊईके था। दूसरा आरक्षक था जिसका नाम प्रेमलाल काकोडिया था। अधिकारियों का कहना है कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले पर कुछ कहा जा सकता है।
कोतवाली थाना पुलिस की जांच में कुछ और मिला
SAF के दो जवानों की संदिग्ध मौत की जांच कोतवाली थाना पुलिस कर रही है। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार जवानों की बाइक से स्टील का ग्लास जब्त किया गया है। उस ग्लास से सलफास की गंध आ रही थी। सल्फास के गंध के कारण मामला ज्यादा संदिग्ध हो गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही सच सामने आएगा।
यह भी पढ़े : Relationship Tips: पार्टनर से आपको प्यार है या फिर सिर्फ अट्रैक्शन, इन तरीकों से जानें
यह भी पढ़े : MP ECHS Recruitment 2024: एमपी में ECHS में निकली डेंटल ऑफ़िसर समेत कई पदों पर भर्ती, 01 जून तक कर सकते है आवेदन