Suspicious Man In Train: ट्रेन में 14 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया संदिग्ध, RPF ने इनकम टैक्स को दी सूचना

Suspicious Man In Train: ग्वालियर। रेल सुरक्षा बल (RPF) ग्वालियर को चलती हुई ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक से 14 लाख रुपए से अधिक का भरा हुआ बैग मिला है।
suspicious man in train  ट्रेन में 14 लाख रुपए के साथ पकड़ा गया संदिग्ध  rpf ने इनकम टैक्स को दी सूचना

Suspicious Man In Train: ग्वालियर। रेल सुरक्षा बल (RPF) ग्वालियर को चलती हुई ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक से 14 लाख रुपए से अधिक का भरा हुआ बैग मिला है। युवक से पूछताछ के बाद RPF ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ( IT) को सूचना दे दी है।

ट्रेन में संदिग्ध गिरफ्तार

ग्वालियर RPF को उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान AC कोच A2 में यात्रा कर रहे संदिग्ध युवक वकील खान के पास से 14 लाख से ज्यादा की रकम बरामद की। RPF की पूछताछ में वकील खान रुपयों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसने सिर्फ इतना बताया है कि वह UP मथुरा का रहने वाला है।

Suspicious Man In Train

आईटी को दी सूचना

आरोपी ने बताया कि वह कारोबार के सिलसिले में नगद 14 लाख से ज्यादा रुपए लेकर उड़ीसा से मथुरा जा रहा था। RPF ने तत्काल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी दी। RPF थाने पहुंची IT अधिकारीयों की टीम को RPF ने वकील खान को सुपुर्द कर दिया। यहां IT के अधिकारीयों ने नगद राशि को जप्त कर उसके बारे में संदिग्ध से पूछताछ कर रहे हैं। फिलहाल, इतना तो तय माना जा रहा है कि यह नकदी एक नंबर यानि वैध नहीं है। क्योंकि, इससे संबंधित दस्तावेज वकील खान नहीं दिखा सका।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Holika Dahan: इस गांव में होली जलाना मना है पर खेलने पर नहीं पाबंदी, रोचक है वजह

ये भी पढ़ें: Holika Dahan Muhurat: जानिए भगवान महाकाल मन्दिर में कब होगा होलिका दहन

Tags :

.