मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Swine Flu in Jabalpur: जबलपुर में लगातार बढ़ रही स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या, डेंगू से युवक की मौत

Swine Flu in Jabalpur जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। महज 15 दिन में स्वाइनफ्लू मरीजों की संख्या 11 से बढ़कर 47 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार...
11:49 AM Aug 22, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Swine Flu in Jabalpur जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। महज 15 दिन में स्वाइनफ्लू मरीजों की संख्या 11 से बढ़कर 47 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हर दिन 2 से 3 मरीजों की एन1एच1 रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। वहीं, जिले में डेंगू से एक युवक की मौत हो गई है। जिले में स्वाइन फ्लू और डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की भी चिंताएं बढ़ने लगी है।

जबलपुर में डेंगू हुआ जानलेवा

डेंगू से न्यू शोभापुर क्षेत्र में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। रांझी क्षेत्र में भी डेंगू पीड़ित (Dengue in Jabalpur) एक व्यक्ति की मौत की मौत के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि जिला मलेरिया विभाग का रवैया उदासीन रहा है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू से मौत के आंकड़ों को छुपाने में जुटा है। बता दें कि 15 दिन 53 डेंगू मरीज सामने आए हैं।

इलाज के दौरान युवक की मौत

जबलपुर में डेंगू ने 2 युवकों की जिंदगी छीन ली है। हालांकि स्वास्थय विभाग ने केवल डेंगू से एक युवक की मौत होना स्वीकारा है, जबकि दूसरी मौत की आधिकारिक पुष्टि जिला मलेरिया विभाग की ओर से नहीं की गई है। वहीं, मृतक के परिजनों का आरोप है कि डेंगू के लक्ष्ण होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहं डेंगू का इलाज किया जा रहा था और इलाज के दौरान ही युवक की मौत हुई है।

जबलपुर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप!

वहीं, स्वाइन फ्लू को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपने कमरों से बाहर निकलकर जमीनी हकीकत सुधारने की बजाय केवल कागजी आदेशों, दिशा-निर्देशों तक ही सीमित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के अनुसार जबलपुर में 11 जुलाई को पहला स्वाइन फ्लू का मामला सामने आया था। 6 अगस्त को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 तक पहुंच गई। अब चिंता की बात यह है कि मरीजों की संख्या 47 तक पहुंच गई है।

Jabalpur

शहर में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू के मामले

एक ओर जबलपुर में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की स्वाइन फ्लू पॉजिटिव रिपोर्ट को सीधे मानने से इनकार कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग सरकारी लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर ही स्वाइन फ्लू की पुष्टि की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि स्वाइन के मामले शहर के किसी एक कोने से ही सामने नहीं आ रहे बल्कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वाइन से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। स्वाइन फ्लू शहर में तेजी से पांव पसार रहा है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल हॉस्पिटल में स्पेशल आइसोलेट वार्ड

फिलहाल सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग की टीम को प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशकों का छिड़काव सहित जरूरी एहतियात कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने कहा है कि जबलपुर में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीजों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल हॉस्पिटल में बनाए गए स्पेशल आइसोलेट वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।

बरतें ये सावधानी

स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल की तरह स्वाइन फ्लू के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। मास्क लगाएं और संक्रमित व्यक्ति को घर या अस्तपाल में आएसोलेट कराएं ताकि परिवार जो व्यक्ति स्वस्थ है वह स्वाइन फ्लू से संक्रमित के सीधे संपर्क में न आने पाए।

ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद अब एमपॉक्स, MP में मंकी पॉक्स पर ये क्या बोल गए स्वास्थ्य मंत्री?

ये भी पढ़ें: Rao Uday Pratap Singh Interview: मध्य प्रदेश में धर्म की शिक्षा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी: स्कूल शिक्षा मंत्री

Tags :
Dengue in JabalpurDiseaseJabalpur CMHOJabalpur Health departmentJabalpur Latest NewsJabalpur newsjabalpur news in hindiJabalpur Swine flu casesMadhya Pradesh Newsmadhya pradesh news in hindimp firstMP Latest NewsMP newsSwine FluSwine flu cases increaseSwine Flu Causesswine flu diseaseSwine Flu in JabalpurSwine flu symptomsswine flu virus

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article