Tansen Samaroh Controversy: तानसेन समारोह में मंच पर नहीं लगाने दी संगीत सम्राट की तस्वीर, जमकर हुआ हंगामा!
Tansen Samaroh Controversy ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित तानसेन समारोह में जमकर हंगामा हो गया। ग्वालियर में तानसेन समारोह के चौथे दिन मंच पर उस वक्त हंगामा जैसी स्थिति बन गई, जब आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी कार्यक्रम के दौरान मंच पर संगीत सम्राट तानसेन की तस्वीर लेकर मंच पर पहुंच गए। मंच पर पहुंचते ही कार्यक्रम संचालित करने वाले लोगों ने उन्हें रोक दिया।
ग्वालियर में तानसेन समारोह में 'घमासान'!
हंगामा ढ़ता देख आयोजकों ने तस्वीर लेकर उस पर माल्यार्पण कर मंच पर रखवाया। इसके बाद माहौल वापस संगीतमय हुआ। भरी सभा में मंच पर रोके जाने पर आशीष चतुर्वेदी ने कहा, "ग्वालियर में 100वां तानसेन समारोह (100th Tansen Samaroh in Gwalior) मनाने के नाम पर प्रशासन रुपयों की होली खेल रहा है। हैरानी की बात यह है कि तानसेन समारोह में संगीत सम्राट तानसेन की एक तस्वीर तक नहीं लगी है, जिस पर पुष्प अर्पित किया जा सके। मुझे इस तरह रोका गया, मैं कोई बम लेकर नहीं आया हूं।"
तानसेन समारोह का शताब्दी वर्ष
बता दें कि ग्वालियर में इस समय तानसेन समारोह का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। तानसेन समारोह में 100वें वर्ष में देश और विदेश से ख्याति प्राप्त कलाकार कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। समारोह की चौथे दिन कोलकाता के प्रसिद्ध तबला वादक पंडित स्वप्न चौधरी को तानसेन सम्मान दिया गया। जब यह कार्यक्रम चल रहा था, इसके कुछ देर पहले मंच पर अचानक चलते हुए आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी (RTI activist Ashish Chaturvedi) को रोक दिया गया।
तानसेन के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे तानसेन
आयोजकों ने उनसे पूछा कि कौन हैं इस पर आशीष (Tansen Samaroh Controversy) ने कहा कि इस तानसेन समारोह में संगीत सम्राट तानसेन की बेकद्री हो रही है। मैं तानसेन के सम्मान की लड़ाई लड़ रहा हूं। यही कारण है कि उनकी तस्वीर मंच पर रखने जा रहा हूं, लेकिन मुझे ऐसा रोका गया जैसे मैं मंच पर बम रखने जा रहा हूं। बता दें कि, आशीष व्यापम घोटाले को उजागर करने वाले के नाम से जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Gwalior High Court News: एमपी हाई कोर्ट का शत्रु भूमि को लेकर बड़ा फैसला, सरकार को दिया झटका
ये भी पढ़ें: Chhindwara Jal Mahotsav: अब छिंदवाड़ा में मिलेगा गोवा और लक्षद्वीप का अनुभव