मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Tapti River Suicide: "मां मैं मरने जा रहा हूं और ताप्ती नदी में कूद रहा हूं" बेटे की बात सुन मां की आंखों से बही आंसुओं की धार

Tapti River Suicide: बुरहानपुर। जिले के सिंधखेड़ा गांव के युवक सागर कोली ने ताप्ती नदी के पुराने छोटे पुल से छलांग लगाकर सुसाइड कल ली। युवक सागर कोली ने अपनी मां को फ़ोन लगाकर पुलिया से कूदने की बात कही।...
06:38 PM Sep 25, 2024 IST | MP First

Tapti River Suicide: बुरहानपुर। जिले के सिंधखेड़ा गांव के युवक सागर कोली ने ताप्ती नदी के पुराने छोटे पुल से छलांग लगाकर सुसाइड कल ली। युवक सागर कोली ने अपनी मां को फ़ोन लगाकर पुलिया से कूदने की बात कही। यह बात सुनते ही मां के होश उड़ गए। उसके आंखों से आंसू बहने लगे। युवक की मां ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। कंट्रोल रूम से शिकारपुरा थाना पुलिस को पॉइंट दिया गया। इसके बाद ASI शेख अलीमुद्दीन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पुलिस को युवक की मोटरसाइकिल खड़ी मिली।

एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी

पुलिस ने पुल पर मौजूद लोगों से जानकारी जुटाई। इसके बाद पुलिस ने युवक के छलांग लगाने की आशंका जताई है। पुलिस ने एसडीआरएफ के जवानों की सहायता से युवक की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल सर्चिंग में युवक का पता नहीं चल पाया। पुलिस गोताखोरों के मदद से युवक की तलाश में जुटी हुई है। सागर कोली के नाना ने बताया कि युवक ने अपनी मां को कॉल करके कहा कि मैं मरने जा रहा हूं और ताप्ती नदी में कूद रहा हूं। इससे परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

काम को लेकर मां ने डाटा था

उन्होंने आगे बताया कि काम की बात को लेकर उसकी मां ने युवक को डांट लगाई थी। इस बात से सागर आहत हो गया और तनाव में उसने ऐसा कदम उठाया। जब सागर ने उसकी मां को फोन किया तब उसकी मां खेत में काम कर रही थी। बेटे की यह बात सुनते ही उसके आंखों से आंसू बहने लगे। महिला ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल लगाया और पूरी बात सुनाई। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी ने मामलें को गंभीरता से लिया। उन्होंने संबंधित पुलिस और एसडीआरएफ को मौके पर रवाना किया। पुलिस और एसडीआरएफ ने नाव और तैराकों की मदद से युवक की तलाश की। हालांकि, काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहां लग सका। रेस्क्यू दल युवक की तलाश कर रहा है।

यह भी पढ़ें : Chief Minister Shelter Scheme: मुख्यमंत्री आश्रय योजना के तहत आवंटित घर पर चला बुलडोजर, पटवारी के बयान से मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें : Pitru Tarpan 2024: इंदौर सेंट्रल जेल में हुआ पितृ तर्पण, 500 से अधिक महिला-पुरुष कैदियों ने की पूर्वजों की शांति और मुक्ति की प्रार्थना

Tags :
Burhanpur NewsCrime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShikarpura Police StationSindhkheda Villagetapti riverTapti River SuicideYouth Suicideएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article