Teacher Job Scam: फर्जी दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर 157 लोग बने थे सरकारी शिक्षक, अब होगी कार्रवाई

Teacher Job Scam: भिंड। मध्य प्रदेश में एक के बाद एक घोटाले उजागर हो रहे हैं। एमपी में अब एक नया घोटाला सामने आया है। भिंड में दिव्यांग कोटे से शिक्षकों की भर्ती मामले में एक नया फर्जीवाड़ा सामने आया...
teacher job scam  फर्जी दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर 157 लोग बने थे सरकारी शिक्षक  अब होगी कार्रवाई

Teacher Job Scam: भिंड। मध्य प्रदेश में एक के बाद एक घोटाले उजागर हो रहे हैं। एमपी में अब एक नया घोटाला सामने आया है। भिंड में दिव्यांग कोटे से शिक्षकों की भर्ती मामले में एक नया फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां दिव्यांग का फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर 157 लोगों ने सरकारी टीचर की नौकरी ले ली। यह शिक्षक भर्ती दो साल पहले साल 2022 में हुई थी।

आंख के डॉक्टर ने पैरों और हड्डी वाले ने मेंटल हेल्थ सर्टिफिकेट बनाया

शिक्षक भर्ती में भारी लापरवाही उजागर हुई है। गड़बड़ी भी छोटी नहीं बल्कि सुनने वाले भी हैरान रह जाएं, ऐसा घोटाला हुआ है। दिव्यांग कोटे से नौकरी लेने वाले लोगों ने फर्जी सर्टिफिकेट बनवाए। यह प्रमाण पत्र भी ऐसे डॉक्टरों से बनवा लिए गए जो इसकी पात्रता भी नहीं रखते हैं। (Teacher Job Scam)

ईएनटी डॉक्टर ने हड्डी और मेंटल हेल्थ के सर्टिफिकेट बना दिए। वहीं, हड्डी के विशेषज्ञ डॉक्टर ने मेंटल हेल्थ, विजुअल हैंडीकैप और हियरिंग हैंडीकैप के सर्टिफिकेट बना दिए। इसी तरह अन्य डॉक्टर्स ने भी फर्जी तरीके से दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना दिए जिसके वे विशेषज्ञ और पात्र भी नहीं हैं। (Teacher Job Scam)

शिक्षकों को बचा रहे थे अधिकारी

शिक्षक भर्ती घोटाले का यह मामला डेढ़ साल पहले पकड़ में आया था। उस वक्त प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस तरह की गड़बड़ियां पाई गईं थीं। इसके बाद से ही मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और ग्वालियर सहित अन्य जिलों से 205 टीचर्स बर्खास्त किए गए थे। भिंड में आरोपी शिक्षकों को बचाने के लिए अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट को दबाकर रखा। अब इन सभी टीचर्स पर हुई जांच की रिपोर्ट शिक्षण संचालनालय को भेज दी गई है। विभाग द्वारा इन टीचर्स को बर्खास्त करने का फैसला लिया जा सकता है। (Teacher Job Scam)

यह भी पढ़ें: Betul News: बैतूल में उगा 12 फीट का सोयाबीन का पौधा, वैज्ञानिक देख रह गए हैरान

Tags :

.