मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Japanese Encephalitis News: ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस का पहला मामला आया सामने, ये हैं लक्षण

मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर अभी पॉल्यूशन की समस्या से बाहर निकल भी नहीं पाया था कि अब ग्वालियर शहर में जापानी इंसेफेलाइटिस (JE) मैं अपनी दस्तक दर्ज करा दी है।
03:52 PM Jan 23, 2025 IST | Sunil Sharma

Japanese Encephalitis News: ग्वालियर। मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर अभी पॉल्यूशन की समस्या से बाहर निकल भी नहीं पाया था कि अब ग्वालियर शहर में जापानी इंसेफेलाइटिस (JE) मैं अपनी दस्तक दर्ज करा दी है। शहर के सरकारी मल्टी में रहने वाली 15 साल की किशोरी इस खतरनाक वायरस का शिकार बनी है। ग्वालियर में यह पहला मामला है। किशोरी को उल्टी आने, सर दर्द, तेज बुखार आदि लक्षण होने पर ग्वालियर के हजार बिस्तर के अस्पताल (JAH) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

ऐसे पता चला किशोरी में वायरस का

बीमारी की जांच के लिए जब डॉक्टर द्वारा किशोरी की जांच करवाई गई तो उसके अंदर जापानी इंसेफेलाइटिस के लक्षणों की पुष्टि हुई। फिलहाल किशोरी डॉक्टरों की सतत निगरानी में है और उसके आसपास के संपूर्ण क्षेत्र को हाईअलर्ट मोड पर रखा गया है। जानकारों के अनुसार यह वायरस एक से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से नहीं फैलता है। जापानी इंसेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis News) का ग्वालियर में यह पहला मामला है।

किशोरी के परिजनों ने बताया कि जब किशोरी को तेज बुखार और उल्टी की शिकायत हुई तब इसे तत्काल घर की ही पास नजदीक डॉक्टर को दिखाया गया। डॉक्टर द्वारा दवा देने के बावजूद भी उसमें कोई फायदा नहीं दिखा और किशोरी की हालत और बिगड़ती गई। उसके हाथों में काम करना बंद कर दिया और वह कोमा में चली गई तब उसे ग्वालियर सबसे बड़े अस्पताल (JAH) में भर्ती कराया गया। यहां पर डॉक्टर द्वारा उसके ब्लड सैंपल की जांच की गई तब उसमें इंसेफेलाइटिस बीमारी का पता चला।

कैसे फैलता है जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस

यह जापानी वायरस इंसेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis News) एक गंभीर वायरस जनित रोग है। यह वायरस मच्छरों से इंसान में प्रवेश करता है अथवा प्रवासी पक्षी और सूअरों के कारण यह रोग फैलता है। जब भी संक्रमित मच्छर किसी व्यक्ति को काटता है तब इसके लक्षण पांच से 15 दिन के अंदर दिखाई देने लगते हैं। इससे बचने के लिए सबसे प्रभावी उपाय टीकाकरण है। मच्छरों से बचाव के लिए सावधानी बरतें और डॉक्टर के सतत संपर्क में रहे तो इससे बचाव हो सकता है।

क्या है जापानी इंसेफेलाइटिस के लक्षण

जब भी कोई व्यक्ति इंसेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis News) का शिकार होता है तब उसको थकान, सर दर्द, बुखार, उल्टी आदि लक्षण दिखाई देते हैं। इस बीमारी में समय पर इलाज नहीं मिलता तो मस्तिष्क में सूजन आ सकती है जिसकी वजह से या तो शरीर में लकवा आ सकता है या शरीर कोमा में जा सकता है। बीमारी का पता चलते ही तुरंत इसका इलाज किया जाना अत्यावश्यक है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

HMPV in Women: क्या गर्भावस्था के दौरान एचएमपीवी से हो सकता है खतरा? जानिए सबकुछ

Healthy Foods Habits : इन मेवों के सेवन से बॉडी बनेगी मजबूत, दूर होगी कमजोरी

Gut Health : इन तरीकों से गट हेल्थ बनेगी बेहतर, ये सुपर फ़ूड करेंगे मदद

Tags :
Gwalior newsHealth NewsJapanese Encephalitis dieaseJapanese Encephalitis medicinesJapanese Encephalitis NewsJapanese Encephalitis symptomsJapanese Encephalitis VirusMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMedical Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article