मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Tehsildar Car Accident: ट्रक ने तहसीलदार की कार को मारी टक्कर, तहसीलदार सहित दो अन्य अधिकारी गंभीर घायल

Tehsildar Car Accident: गुना जिले में तहसीलदार की गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी, इससे गाड़ी में बैठे तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। पटवारी आईसीयू में हैं।
08:28 PM Dec 25, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Tehsildar Car Accident: गुना। जिले में आज शाम को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। इसमें तहसीलदार अनुराग जैन, राजस्व निरीक्षक (आरआई) कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मावन क्षेत्र के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे तहसीलदार की गाड़ी पलट गई। उसी के ऊपर ट्रक पलटने से उसमें भरी मक्के की बोरियां तहसीलदार की गाड़ी के ऊपर फैल गईं।

तहसीलदार की गाड़ी को मारी टक्कर

यह हादसा उस समय हुआ जब अधिकारी जमीन विवाद सुलझाने के बाद वापस लौट रहे थे। गुना तहसील में पदस्थ तहसीलदार अनुराग जैन आज पगारा क्षेत्र में एक जमीन विवाद सुलझाने गए थे। उनके साथ आरआई कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी भी मौजूद थे। शाम को काम समाप्त कर वे कार से गुना लौट रहे थे। जैसे ही वे मावन के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण कार पलट गई और ट्रक भी अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया। ट्रक में मक्का भरी बोरियां थीं, जो कार के ऊपर गिर गईं। इससे कार में सवार सभी लोग वाहन के अंदर फंस गए।

ग्रामीणों ने की मदद

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने मक्का की बोरियों को हटाया और कार में फंसे तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की तत्परता से तीनों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया जा सका। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा मौके पर पहुंचे। उन्होंने अन्य ग्रामीणों की मदद से घायलों को अपनी गाड़ी में जिला अस्पताल पहुंचाया। तहसीलदार अनुराग जैन के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया।

आरआई कुलदीप गुप्ता और पटवारी महेंद्र रघुवंशी को भी चोटें आई लेकिन उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक, एसडीएम शिवानी पांडे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सा व्यवस्था की निगरानी की। तहसीलदार अनुराग जैन की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर उनकी निरंतर निगरानी कर रहे हैं। आरआई और पटवारी का भी इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee Jayanti: राजनीति के 'भीष्म पितामह' भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती

ये भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee: अटल जी का व्यक्तित्व ऐसा कि ग्वालियर में लोगों ने बनवा दिया उनका मंदिर, यहां के लड्डू थे काफी पसंद

Tags :
Collector Dr. Satendra SinghCrime NewsDistrict Panchayat CEO Pratham KaushikGuna NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews UpdatePatwari Mahendra RaghuvanshiRevenue Inspector Kuldeep GuptaRoad AccidentSDM Shivani PandeyTehsildar Anurag JainTehsildar Car AccidentThe accident happened near Maawan areaTop NewsTrending Newstruck hit the Tehsildar carViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article