Tehsildar slapped Patwari: तेरे जैसे कई पटवारी मेरे नीचे काम करते हैं...तेरी औकात ही क्या है? तहसीलदार ने पटवारी को जड़ा जोरदार थप्पड़, जानें पूरा मामला...
Tehsildar slapped Patwari: अलीराजपुर। अलीराजपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पटवारी कैलाश डावर दो पक्षों के बीच जमीन विवाद के चलते बंटवारे की जानकारी व टेरेस का नक्शा बनाने के लिए ग्राम अमला गए थे। इस दौरान पटवारी और सरपंच अन्य ग्रामीण सभी मिलकर वीरसिंह अवासिया का इंतजार कर रहे थे।
जैसे ही वीरसिंह अवासिया अपनी तहसीलदार लिखी गाड़ी से अमला गांव पहुंचे तो पटवारी ने सम्मान करते हुए वीरसिंह को नमस्कार करते हुए हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया। तहसीलदार वीरसिंह अवासिया को पटवारी कैलाश डावर का हाथ मिलाना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने सभी के सामने पटवारी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। (Tehsildar slapped Patwari)
इसके अलावा तहसीलदार ने गाली देते हुए पटवारी को मारने की धमकी भी दे डाली। तहसीलदार ने कहा की तेरे जैसे कई पटवारी मेरे नीचे काम करते है। तेरी औकात क्या है? (Tehsildar slapped Patwari)
पटवारी ने दर्ज कराई एफआईआर
पटवारी कैलाश डावर घटना के बाद तत्काल सोंडवा तहसील पहुंचे और अन्य पटवारियों को बुलवाया। कैलाश ने बख्तगढ़ थाने के छकतला चौकी पहुंचकर तहसीलदार वीरसिंह अवासिया के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच, धमकी की धारा 353, 323, 294 और 506 के तहत FIR दर्ज कराई। (Tehsildar slapped Patwari)
एसडीएम के बुलाने पर किया इंकार
जानकारी के अनुसार, तहसीलदार वीरसिंह अवासिया नशे में था और उन्होंने अपने पद के घमंड में एक पटवारी को थप्पड़ जड़ दिया। मामले पर SDM सोंडवा जी एस गोस्वामी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तहसीलदार को फोन किया और आने के लिए कहा, जिससे दोनों के बीच समझौता हो सके। तहसीलदार वीरसिंह अवासिया ने SDM की बात नहीं मानी और आने से भी इंकार कर दिया। फिलहाल देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है? (Tehsildar slapped Patwari)
यह भी पढ़ें : Raisen Darwaja: विदिशा की प्राचीन धरोहर लड़ रही है अपने अस्तित्व की लड़ाई, प्रशासन कर रहा अनदेखी