मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jyotiraditya Scindia became Chambal power center: ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली दूरसंचार मंत्रालय की कमान, ग्वालियर-चंबल इलाके के बने पावर सेंटर

Jyotiraditya Scindia became Chambal power center: ग्वालियर। चंबल अंचल में अभी तक सिर्फ दो ही पावर सेंटर माने जाते थे। इनमें एक थे पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और दूसरे ज्योतिरादित्य सिंधिया। दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनने के बाद...
08:45 PM Jun 10, 2024 IST | Pushpendra

Jyotiraditya Scindia became Chambal power center: ग्वालियर। चंबल अंचल में अभी तक सिर्फ दो ही पावर सेंटर माने जाते थे। इनमें एक थे पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और दूसरे ज्योतिरादित्य सिंधिया।

दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब ग्वालियर-चंबल (Gwalior) अंचल के विकास का पावर सेंटर माना जा रहा है। सिंधिया के दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनने पर इलाके में विकास की मांग तेजी से उठने लगी है।

सिंधिया को मिला यह मंत्रालय

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होने लगा है और सिंधिया को इस बार दूरसंचार मंत्रालय (Telecom Ministry) की कमान सौंपी गई है। अपने पिछले कार्यकाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डन मंत्री बनाया गया था।

उन्होंने देश में एयरपोर्ट बनाने का रिकॉर्ड कायम किया और ग्वालियर हवाई अड्डे को सिर्फ 16 महीने में बनवाकर प्रधानमंत्री की तारीफ भी बटोरी थी। (Jyotiraditya Scindia became Chambal power center)

पिछले कार्यकाल में नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मिलकर ग्वालियर-चंबल अंचल में विकास के कई बड़े काम किए। एयरपोर्ट बनवाने में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और सांसद विवेक शेजवलकर की भूमिका भी रही।

अब एक बार फिर सिंधिया से ग्वालियर-चंबल अंचल में विकास की उम्मीद की जा रही है। (Jyotiraditya Scindia became Chambal power center)

यह भी पढ़ें: Gwalior honey trap case: हनीट्रैप गैंग के जाल में फंसा व्यापारी, युवती ने न्यूड वीडियो बनवा कर, गोल्ड चेन, अंगूठियां उतरवाईं

दो नेताओं में हो सकता है टकराव

सिंधिया के पावर सेंटर बनने के बाद अब दो बड़े नेताओं के बीच अंदरूनी टकराव देखने को मिल सकता है। यानी एक तरफ सिंधिया टीम है तो दूसरी ओर नरेंद्र सिंह तोमर के साथ तीन सांसद हैं। (Jyotiraditya Scindia became Chambal power center) इसीलिए सिंधिया के सामने खुद के पक्ष को मजबूत रखने की चुनौती दिखाई दे रही है। हालांकि, दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनते ही अब विकास और सत्ता का पावर सेंटर सिंधिया को ही माना जा रहा है।

यह भी पढें: Rave Party in Indore इंदौर में नशा नाइट, पुलिस ने मारा छापा, 80 से ज्यादा युवक-युवतियां मिले नशे में चूर

Tags :
Breaking Newschambal newsGwalior newsIndian politicsJyotiraditya ScindiaJyotiraditya Scindia became Chambal power centerLatest NewsLoksabha ElectionModi Cabinet 3.0MP News in HindiPolitics newsTelecom Minister Jyotiraditya ScindiaTrending News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article