Terrorist in Khandwa: ATS अधिकारियों को देखकर हंस रहा था आतंकी फैजान हनीफ, जांच में अहम खुलासे

Terrorist in Khandwa: आतंकवाद निरोधी दस्ते (Anti Terrorist Squad) ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के खंडवा से आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (Indian Mujahideen) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। आतंकी की पहचान फैजान हनीफ के रूप में सामने आई...
terrorist in khandwa  ats अधिकारियों को देखकर हंस रहा था आतंकी फैजान हनीफ  जांच में अहम खुलासे

Terrorist in Khandwa: आतंकवाद निरोधी दस्ते (Anti Terrorist Squad) ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के खंडवा से आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (Indian Mujahideen) के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। आतंकी की पहचान फैजान हनीफ के रूप में सामने आई है और उसकी उम्र 34 वर्ष बताई गई है। दो दिनों तक एटीएस की पूछताछ के बाद इस मामले में कई अहम खुलासे हुए हैं। आइए इस खबर के बारे में अधिक जानते हैं।

एटीएस अधिकारियों को देखकर हंस रहा था आतंकी

एटीएस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब एटीएस के अधिकारी फैजान को पकड़ने गए तो उसके चेहरे पर किसी प्रकार की कोई घबराहट नहीं थी। उल्टा वह तो एटीएस अधिकारियों को देखर जोर-जोर से हंस रहा था। उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो उसकी कोई मनोकामना पूरी हो गई हो। आतंकी के परिजनों का कहना है कि उसे प्रसिद्धि पाने का शौक था।

पिता को कहता था जहन्नुमी

फैजान की हरकतों से उसके पिता हनीफ, दो भाई, मां व उसकी पत्नी भी परेशान थे। पूछताछ में सामने आया कि उसे जिस काम के लिए मना किया जाता था वह उस काम को अवश्य करता था। फैजान रोज तीन-चार अखबार खरीदकर पढ़ता था। उसे किताबें पढ़ने का शौक है। वह नियमित रूप से मस्जिद में नमाज पढ़ने जाता था, लेकिन सबके बीच में नमाज नहीं पढ़कर अकेले में पढ़ता था। फैजान को उसके पिता व भाई ने कई बार समझाने का प्रयास किया था, लेकिन उसने एक न सुनी। फैजान अपने पिता को जहन्नुमी कहता था। फैजान की मां ने कहा कि वह पागलों की तरह हरकत करता था और हमारी एक नहीं सुनता था।

आतंकी के परिजन सदमे में

गिरफ्तारी के बाद आतंकी फैजान के चेहरे पर भले ही कोई शिकन नजर नहीं आई हो, लेकिन इस घटना से उसका पूरा परिवार सदमे में है। हालांकि, इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आतंकी के परिजनों को उसकी हरकतों के बारे में पहले से पता था। परिवार से यही गलती हो गई कि वह समय रहते फैजान की हरकतों पर लगाम नहीं लगा पाया। फैजान को जिस सलूजा कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया वहां लोग काफी सहमे हुए से नजर आ रहे हैं। उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा कि उनके पास में एक आतंकी रह रहा था।

पहले भी हुई थी फैजान से पूछताछ

आतंकी फैजान से कुछ दिन पहले भी पूछताछ हुई थी, लेकिन तब उसके खिलाफ उचित सबूत नहीं होने के चलते उसे छोड़ना पड़ा था। बताया जा रहा है कि इस बार एटीएस के पास फैजान को आरोपी बनाने के पुख्ता प्रमाण हैं। इस बार फैजान को लंबा सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है।

आतंकी के पास क्या-क्या बरामद हुआ?

एटीएस के अधिकारियों को आतंकी की गिरफ्तार करने के बाद छापेमारी में इंडियन मुजाहिदीन, आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों से संबंधित जिहादी साहित्य की सामग्री काफी मात्रा में बरामद हुई। इसके अलावा आतंकी के पास से एक पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन और प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के सदस्यता फॉर्म भी प्राप्त हुए।

सोशल मीडिया पर सक्रिय था फैजान

फैजान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहा करता था। वह सोशल मीडिया पर आईएम और आईएसआईएस की विचारधाराओं का खुलेआम प्रचार किया करता था। फैजान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पाकिस्तान में इंडियन मुजाहिदीन के प्रशिक्षण शिविरों के वीडियो, जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के भाषण, कंधार विमान अपहरण के बारे में विवरण और मुल्ला उमर के बयान से संबंधित पोस्ट किए थे।"

सुरक्षाबलों पर हमला करने की फिराक में था आतंकी

फैजान पिछले काफी दिनों से सुरक्षा बलों और उनके परिवारों की छोटी-छोटी गतिविधियों पर नजर रख रहा था। वह सुरक्षा बलों और उनके परिजनों पर हमले की फिराक में था। हालांकि, उसकी योजना विफल हो गई और वह एटीएस के हत्थे चढ़ गया। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए फैजान स्थानीय अवैध हथियार डीलरों और राज्य के बाहर के लोगों से संपर्क करके और भी पिस्तौल और कारतूस हासिल करने की कोशिश में था।

यासीन भटकल और अबुल फजल जैसे आतंकियों से था प्रेरित

गिरफ्तार आतंकी फैजान आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल और सिमी प्रमुख अबुल फजल जैसे आतंकवादियों से काफी प्रेरित था। वह बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देकर उन्हीं की तरह बनना चाहता था और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाना चाहता था। एटीएस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि फैजान कोलकाता और कश्मीर भी गया था। कोलकाता में उसने जेल में बंद आतंकी रकीब से मुलाकात भी की थी।

यह भी पढ़ें: 

BJP New Appointments: बीजेपी ने राज्यों के प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए

Unemployment In MP: मध्य प्रदेश में 33.13 लाख पंजीकृत बेरोजगार, सरकार का दावा 25.82 लाख का

MP विधानसभा का बजट सत्र 5 दिन में ही स्थगित, हंगामे के बीच 6 विधेयक पारित

Tags :

.