Student Protest Anuppur: पॉलिटिकल साइंस में शून्य नंबर मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा, कॉलेज पर मनमानी का आरोप

Student Protest Anuppur: कोतमा महाराजा मार्तंड महाविद्यालय में प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों को एक विषय में जीरो नंबर मिले।
student protest anuppur  पॉलिटिकल साइंस में शून्य नंबर मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा  कॉलेज पर मनमानी का आरोप

Student Protest Anuppur: अनूपपुर। जिले के कोतमा महाराजा मार्तंड महाविद्यालय में प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों का हाल ही में परीक्षा आयोजित हुई। इसके बाद रविवार को आए परिणामों में एक विषय में लगभग 80 फीसदी छात्रों को पॉलिटिकल साइंस में शून्य नंबर दिए जाने पर छात्रों का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया। आग बबूला हुए स्टूडेंट्स ने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय पर लापरवाही और तानाशाही का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया।

कई छात्रों को मिले जीरो नंबर

गौरतलब है कि हाल ही में अवधेश प्रताप यूनिवर्सिटी रीवा ने रविवार को परीक्षा परिणाम घोषित किए। इसमें कोतमा महाराजा मार्तंड महाविद्यालय के अधिकांश छात्रों को पॉलिटिकल साइंस में शून्य नंबर दिया गया। महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य का कहना है कि सुबह ही इसकी जानकारी लगी। छात्रों के सब्जेक्ट के नंबर नहीं चढ़ाया गए हैं। इसलिए ऐसा हुआ है। जल्द ही विश्वविद्यालय से बात कर रिजल्ट सुधारने को कहा जाएगा।

नंबर लिखना भूल गए टीचर

अधिकांश छात्रों के पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट में शून्य नंबर आने से छात्रों को अपना भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है। छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय में होने वाले सीसी और प्रैक्टिकल के नंबर भी छात्रों के रिजल्ट में नहीं चढ़ाए। पिछले दो वर्षों से विश्वविद्यालय से जारी होने वाले परीक्षा परिणाम में लगातार अनियमिताएं देखी जा रही हैं। छात्रों को विश्वविद्यालय में बुलाकर अनर्गल तरीके से पैसे की वसूली करना दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय छात्रों के रिजल्ट में सुधार कर छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करें।

यह भी पढ़ें:

Vidisha Car Accident: विदिशा में तेज रफ्तार का कहर, अस्पताल में घुसी अनियंत्रित कार, दो गंभीर रूप से घायल, 10 बाइकें चकनाचूर

Road Accident Gwalior: ग्वालियर में देखने को मिला रफ्तार का कहर, 12 घंटे में तीन की मौत

Tags :

.