Five Patwaris Suspended: कलेक्टर ने पांच पटवारियों को किया निलंबित, लापरवाही के बाद गिरी गाज!
Five Patwaris Suspended: भिंड। जिले में पांच पटवारियों को निलंबन का सामना करना पड़ा। यह एक्शन जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लिया है। कलेक्टर इन दिनों लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पांच पटवारियों को निलंबित किया है। दरअसल, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को कुछ पटवारियों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसको लेकर कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की।
लापरवाही के चलते कार्रवाई
कलेक्टर को पांच पटवारियों के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही बरतने तथा हल्के से गायब रहने जैसी शिकायतें मिल रही थीं। इसी के चलते कलेक्टर ने पांच पटवारियों को निलंबित कर दिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं करने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत नुन्हाटा की पटवारी रेखा श्रीवास्तव, परसोना के पटवारी अजीत यादव, मिहोना के पटवारी कृष्ण कुमार मछंड हल्का, मुन्ना लाल बाथम अचलपुरा हल्का, नवल दत्त थापक, रहावली उवारी को निलंबित किया।
कार्रवाई से मचा हड़कंप
बता दें कि जैसे ही पटवारियों पर कार्रवाई हुई वैसे ही जिले में हड़कंप मच गया। इससे अन्य कर्मचारी भी सतर्क हो गए। कार्रवाई से एक बात तो निश्चित है कि कर्मचारियों को यह बात याद रहती है कि अगर वे अपने काम में लापरवाही बरतेंगे तो उन्हें भी इस प्रकार का दंश झेलना पड़ सकता है। अधिकारी का डर कर्मचारियों में रूल्स और रेगुलेशन के लिए काफी जरूरी है।
यह भी पढ़ें: MP HC Aadhaar card: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- आधार कार्ड उम्र को नहीं करता प्रमाणित, यह केवल व्यक्ति की पहचान का प्रमाण