मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Guna News : MP के आरी गांव को 5G इंटेलिजेंट बनाने की सौगात, यहां सड़क- शिक्षा का भी अभाव

Guna News : गुना। मोदी सरकार 3.0 में दूरसंचार मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के 10 गांवों को 5G इंटेलिजेंट विलेज बनाने की सौगात दी है। इनमें सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना के तीन गांव भी शामिल हैं। एमपी...
08:43 PM Jun 24, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Guna News : गुना। मोदी सरकार 3.0 में दूरसंचार मंत्री बने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के 10 गांवों को 5G इंटेलिजेंट विलेज बनाने की सौगात दी है। इनमें सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना के तीन गांव भी शामिल हैं। एमपी फर्स्ट की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर हालात जाने, तो सामने आया कि इन गांवों में अभी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है, यहां तक सड़क-शिक्षा की भी व्यवस्था ठीक नहीं है।

गुना के 3 गांव बनेंगे 5G इंटेलिजेंट विलेज

मध्यप्रदेश की गुना लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य ने देश के 10 गांवों को 5G इंटेलिजेंट विलेज और क्वांटम एनक्रिप्शन एल्गोरिदम श्रेणी में विकसित करने के लिए चुना है। इनमें गुना लोकसभा क्षेतर के गुना, अशोकनगर और शिवपुरी के तीन गांव भी शामिल हैं।

आरी गांव में सुविधाओं का अभाव

एमपी फर्स्ट की टीम 5G इंटेलिजेंट विलेज के तौर पर विकसित करने के लिए चुने गए गुना जिले के आरी गांव पहुंची। इस दौरान यहां मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव नजर आया। स्थानीय लोग सड़क और मोक्षधाम जैसी समस्याओं को लेकर परेशान दिखे। लोगों का कहना है कि दूसरे गांव से जोड़ने के लिए सड़क निर्माण और मोक्षधाम की मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार भी किया था। तब वोटिंग करवाने के लिए मांग पूरी करने का भरोसा दिलाया गया। मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ।

मुख्य सड़क पर जलभराव की समस्या

आरी गांव के मुख्य मार्ग पर सीसी सड़क बनी हुई है। मगर सड़क के साइड में नालियां नहीं बनाई गई हैं। ड्रेनेज सिस्टम के अभाव में बारिश और घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर भर जाता है। जलभराव की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। वहीं कई दिनों तक पानी भरा रहने से मच्छर-गंदगी की समस्या रहती है।

शिक्षा और पेयजल की व्यवस्था ठीक नहीं

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में पेयजल के लिए नल जल योजना में पाइप लाइन डाल दी गई है। कई घरों में नल कनेक्शन भी कर दिए गए हैं। मगर घरों पर नल से जल नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक शिक्षण व्यवस्था भी ठीक नहीं है। गांव के लोगों में शिक्षा का अभाव है। लोगों का कहना है कि अब गांव को 5G इंटेलिजेंट विलेज बनाने की बात की जा रही है। इससे पहले यहां मूलभूत सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Parliament Session: संसद सत्र के पहले दिन का हाल, PM ने इमरजेंसी को बताया 'काला धब्बा', खड़गे बोले-

यह भी पढ़ें : MP Politics: कमलनाथ का नहीं लग रहा एमपी में मन! क्या दिग्विजय फिर संभालेंगे प्रदेश की कमान

Tags :
Guna NewsJyotiraditya ScindhiaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsमध्यप्रदेश न्यूजमध्यप्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article