मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Electricity Department Raided: चोरी की बिजली से रोशन हो रहा बंगला, बिजली विभाग ने मारा छापा

Electricity Department Raided: जबलपुर। शहर के फूटाताल में मंगलवार को एक बंगले में चोरी की बिजली का इस्तेमाल होने पर छापेमार कार्रवाई की गई।
06:34 PM Jan 07, 2025 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Electricity Department Raided: जबलपुर। शहर के फूटाताल में मंगलवार को एक बंगले में चोरी की बिजली का इस्तेमाल होने पर छापेमार कार्रवाई की गई। चोरी की बिजली से ऐशो-आराम के साथ-साथ ई-रिक्शा चार्जिंग सहित दीगर काम-काज किए जा रहे थे। जांच टीम ने बंगले के मालिक के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कर दो ई-रिक्शा जब्त किए।

चोरी की बिजली से रोशन हो रहा था बंगला

बिजली विभाग के एसई संजय अरोड़ा के मुताबिक मंगलवार को पुलिस के साथ फूटाताल स्थित राकेश सोनकर के बंगले पर टीम ने छापामार कार्रवाई की। छापे के दौरान चोरी की बिजली से पूरे बंगले की लाइटें जलती मिलीं और परिसर में दो ई-रिक्शा भी चाyर्ज करते पकड़े गए। बिजली अफसरों के मुताबिक राकेश सोनकर के खिलाफ लंबे समय से चोरी की बिजली का उपयोग करने की जानकारी मिल रही थी। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। बावजूद उसने चोरी की बिजली का उपयोग जारी रखा।

70 हजार बिजली बिल बकाया

बिजली कम्पनी के पूर्व संभाग क्षेत्र कार्यपालन यंत्री एल.के. नामदेव के मुताबिक पुलिस के साथ राकेश सोनकर के बंगले में छापे की कार्रवाई की गई। मीटर के पास से अलग से तार लगाकर पूरे बंगले में चोरी की बिजली से छत पर एक बड़ा गीजर के साथ ही धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान बंगले में दो ई-रिक्शा चार्ज हो रहे थे, जिन्हें मौके से जब्त कर लिया गया है। राकेश सोनकर पर करीब 70,000 रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है। नोटिस दिए जाने के बावजूद उसने बिल जमा नहीं किया। उलटे मीटर को बंद कर अलग कर दिया था। राकेश सोनकर के खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके साथ ही बिल की रिकवरी के साथ जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Gwalior Digital Arrest: अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट, BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन घर में कैद कर 71 लाख की ठगी

ये भी पढ़ें: MP Mohan Cabinet Meeting: 2025 की पहली मोहन कैबिनेट बैठक के बड़े फैसले, अब किसानों की आय होगी दोगुनी!

Tags :
Crime NewsElectricity Department JabalpurElectricity Department Raidedelectricity theft in bungalowJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsraid by Electricity DepartmentRakesh SonkarSE Sanjay AroraTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article