Nagpur Pilgrimage: ग्वालियर से 300 बुजुर्गों को लेकर नागपुर तीर्थ यात्रा पर जाएगी स्पेशल ट्रेन
Nagpur Pilgrimage: ग्वालियर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत ग्वालियर से 300 बुजुर्गों को लेकर स्पेशल ट्रेन नागपुर तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होगी। रविवार सुबह लगभग 11:40 पर इस तीर्थ दर्शन स्पेशल ट्रेन का ग्वालियर स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर 4 पर आना संभावित रहेगा। इसको लेकर बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी सरकार
नागपुर तीर्थ यात्रा के लिए जो बुजुर्ग ग्वालियर से रवाना होंगे, उन्हें सुबह 8:40 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा। इससे यात्रा संबंधित औपचारिकताएं पूरी हो सकें। तीर्थ दर्शन करने के बाद 26 फरवरी को यह स्पेशल ट्रेन वापस ग्वालियर लौटेगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत ग्वालियर के 300 बुजुर्ग सहित अन्य शहरों में जाने वाली सीनियर सिटीजनों को नागपुर में दीक्षाभूमि स्तूप रामटेक मंदिर शिव मंदिर जैन मंदिर जैसी पवित्र स्थलों की दर्शन करवाए जाएंगे।
जरूरी दस्तावेज लेकर जाएं साथ
आपको बता दें कि जो भी बुजुर्ग यात्रा के लिए चुने गए हैं, उन्हें अपने साथ ओरिजिनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड लेकर जाना है। उन्होंने चयनित यात्रियों में मौसम की अनुरूप कपड़े व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री मसलन कंबल, चादर, तोलिया, साबुन, कंघा, दवाइयां भी साथ में लानी होगी। प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों को यह यात्रा पूर्ण रूप से निशुल्क कराई जा रही है। यदि कोई यात्री विशेष सुविधाएं प्राप्त करना चाहता है, तो उसका खर्चा यात्री को स्वयं वहन करना होगा।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Mahakaleshwar Shringar: भांग और चंद्र से हुआ भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां करें दर्शन