मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

The Great Khali: खली ने बताया, ‘युवाओं में क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले और कैसे बचें’

द ग्रेट खली ने कहा कि आजकल युवाओं की जीवन शैली काफी बदल चुकी है और युवाओं को ऑनलाइन गेम पर ज्यादा ध्यान न देते हुए एक बार फिर से जमीन पर कसरत करनी होगी, तभी इस तरह की बीमारियों से युवा बच सकेंगे।
02:32 PM Feb 26, 2025 IST | Sunil Sharma

The Great Khali in Inodre: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 28 फरवरी से WWF की तर्ज पर एक रेसलिंग कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश भर से कई बड़े खिलाड़ी आने वाले हैं । इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए WWF के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली भी इंदौर पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी, साथ ही युवाओं की जीवन शैली को लेकर भी अपनी सलाह दी।

हार्ट अटैक से बचने के लिए खली ने दी सलाह

द ग्रेट खली (The Great Khali) ने कहा कि जिस तरह से आज युवाओं में हार्ट अटैक के कारण अचानक मौत होने के बहुत सारे मामले सामने आ रहे हैं, उसका कारण युवाओं की बदलती जीवनशैली है। उनका कहना था कि आजकल युवाओं की जीवन शैली काफी बदल चुकी है और युवा आजकल ऑनलाइन गेम पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। उन्हें ऑनलाइन गेम पर ज्यादा ध्यान न देते हुए एक बार फिर से जमीन पर कसरत करनी होगी, तभी इस तरह की बीमारियों से युवा बच सकेंगे।

प्रेमानंद जी महाराज और पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर भी बोले

इसके साथ ही जिस तरह से द ग्रेट खली के कुछ वीडियो पिछले दिनों प्रेमानंद जी महाराज और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के साथ वायरल हुए, उस पर द ग्रेट खली का कहना था कि मैं बचपन से सनातनी रहा हूं और अब सोशल मीडिया का जमाना हो गया तो मेरे इस तरह के वीडियो वायरल होने लग गए हैं। बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा जिस तरह से अभूतपूर्व यात्रा निकाली गई थी, उसकी भी द ग्रेट खली ने जमकर तारीफ की। उनका कहना था कि देश के अलग-अलग संतों को भी इसी तरह की यात्राएं निकालनी चाहिए, इससे देश में काफी अच्छा वातावरण होगा।

इंदौर में आयोजित कर रहे हैं रेसलिंग कंपटीशन

मीडिया से बातचीत के दौरान खली (The Great Khali) ने कहा कि जिस तरह से WWF में प्रेजेंटेशन देकर मैंने पूरे देश और विश्व भर में नाम कमाया था, आने वाले दिनों में भी भारत के कई रेसलर इस तरह की रेसलिंग में पार्टिसिपेट करते हुए नजर आएंगे। इंदौर में इस तरह के कंपटीशन आयोजित करने के पीछे मेरा मकसद भी यही है कि देश की प्रतिभाएं बाहर निकले और वर्ल्ड लेवल पर देश की तरफ से प्रेजेंटेशन दें।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Indore Shivratri Festival: नेपाल से आए रूद्राक्ष से बने 8 फीट शिवलिंग का किया गया महाभिषेक

Indore Income Tax Raid: इंदौर में इनकम टैक्स की छापेमार कार्रवाई, भारी मात्रा में कैश और अहम दस्तावेज बरामद

Indore Dharm Parivartan: 5 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों का करवा रहे थे धर्म परिवर्तन, लोगों ने किया हंगामा

Tags :
Great Khali in indoreGreat Khali Indore visitIndore Newsindore wrestling competitionMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsthe great khaliwrestling champion khaliwrestling competition in MPएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article