Cooperative Department Files: एमपी में सहकारिता विभाग में फाइलों को कबाड़ में देख मंत्री रह गए हैरान, दिए जांच के निर्देश
Cooperative Department Files: भोपाल। राजधानी में सहकारिता विभाग की फाइलें देखकर मंत्री हैरान रह गए। वो फाइल जिन्हें रिकॉर्ड में रखा जाता है, वो बाबुओं की लापवाही के चलते कबाड़ की तरह धूल खा रहीं थी। यह माजरा देखकर सरकारिता मंत्री भी हैरान हो गए।
फाइलों का हाल बेहाल
सहकारिता विभाग के मंत्री विश्वास सारंग सफाई अभियान के तहत कार्यक्रम में पहुंचे और उसके बाद अचानक मंत्री विश्वास सारंग ने सहकारिता विभाग के दफ्तर में औचक निरीक्षण कर लिया। अव्यवस्थाओं का आलम यह था कि मंत्री भड़क उठे। मंत्री ने जब एक कबाड़ से फाइल उठाई तो उनकी फाइल उठते ही बाबुओं के होश उड़ गए। मंत्री ने पूछ लिया कि ये फाइल जो आप कबाड़ में डाले हैं, यदि किसी को उसमें से idr चाहिए तो आप कैसे दे पाएंगे। इस बार बाबू बगलें झांकने लगे। मंत्री देखकर चौंक गए कि जो दस्तावेज उस फाइल में हैं वे अहम दस्तावेज हैं।
मंत्री ने लगाई फटकार
वह दस्तावेज अपेक्स बैंक से संबंधित है। कोई पुख्ता जवाब नहीं देने पर मंत्री ने बाबुओं को जमकर फटकार लगाई और कमिश्नर से कहा इसकी जांच की जाए। कैबिनेट मंत्री विश्वा सारंग ने और फाइलें देखीं तो पाया कि धूल खा रहे दस्तावेज बैंक के अकाउंट से जुड़ी जानकारी के हैं। उन्होंने स्टाफ से पूछ लिया कि यह कैसे धूल खा रहे हैं? स्टाफ ने बताया कि हमारे पास इसकी कॉपी है, तो मंत्री ने पूछ लिया कि फिर ऐसे दस्तावेजों के नष्ट किया जाना चाहिए। वो प्रक्रिया क्यों पूरी नहीं की फिर इस प्रक्रिया को क्यों नहीं अपनाया गया? इसके बाद मंत्री ने और फाइलें खोलीं और लापरवाही पर जमकर फटकार लगाई। फिलहाल, जांच के आदेश हैं।
(भोपाल से सरस्वती चंद्र की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: