Son Fire On father: बेटे ने संपत्ति की लालच में पिता पर चला दी गोली, आरोपी की तलाश जारी
Son Fire On father: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में जुर्म दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि अब छोट और बड़ों का कोई हिलाज ही नहीं रह गया। कहते हैं कि मां-बाप से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं होता है। मात-पिता अपनी संतान की खातिर न जाने कितने द्वारों पर माथा टेकते हैं और उनके लिए सब कुछ दांव पर लगा देते हैं? तो वही संतान बड़ी होकर उन्हें खून के आंसू रुलाने लगी है। आखिर इंसान इतना बेरहम कैसे हो सकता है कि जिन माता-पिता ने उसका लालन-पालन किया। उसके लिए दिन-रात प्रार्थनाएं की उसी हैवान बेटे ने अपने पिता की जान लेने की कोशिश की।
कलयुगी बेटे ने कर दी फायरिंग
ग्वालियर में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही संपत्ति की लालच में अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल, रमेश पांडे के पास कुछ जमीन है और उनके दो बेटे हैं। उन्होंने परिवार के मौजूदा हालात को देखते हुए जमीन का बंटवारा करने का फैसला किया। बड़े बेटे रामकिशोर का विवाह हो गया है, जबकि छोटा रामकुमार पांडे अभी अविवाहित है। चीनौर (Son Fire On father) में रहने वाले रमेश पांडे ने दोनों बेटों में संपत्ति का बंटवारा कर दिया। वहीं, कुछ जमीन का हिस्सा अपने पास गुजर बसर के लिए पत्नी के नाम कर दिया। लेकिन, छोटा बेटा रामकुमार की नियत में खोट निकली और वह माता-पिता के हिस्से को भी अपने नाम कराना चाह रहा था। हालांकि, पिता ने अपने हिस्से की संपत्ति देने से मना कर दिया।
पिता पर चला दी गोली
रामकुमार के गलत इरादे ने उसे जुर्म की दुनिया में धकेल दिया। रामकुमार के पास कट्टा कहां से आया, इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं है। उसके दिमाग पर तो सिर्फ एक ही धुन सवार थी कि मुझे हर हालत में बाकी की संपत्ति भी अपने नाम करनी है। उस दिन रमेश पांडे अपने खेत पर गए हुए थे और खेती-बाड़ी का काम करने में व्यस्त थे। आरोपी रामकुमार (Son Fire On father) उनके पास पहुंचा और पिता को बाकी संपत्ति उसके नाम करने के लिए दबाव बनाने लगा। आरोपी रामकुमार ने पिता को धमकाया और कहा कि अगर जमीन उनके नाम की तो वह पिता को गोली मार देगा। लेकिन, रामकुमार ने इसका विरोध किया और आरोपी ने गुस्से में पिता पर फायर कर दिया।
घायल हुए पिता
गोली लगने से पिता रमेश पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनते ही पत्नी भी दौड़ती हुई अपने पति के पास आई। घायल पिता (Son Fire On father) को देख आरोपी बेटा रामकुमार मौके से फरार हो गया। घायल पति को देख पत्नी ने अपने बड़े बेटे को बुलाया। इसके बाद दोनों ने घायल रमेश पांडे को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया लेकिन गंभीर हालत होने के कारण उन्हें तुरंत ग्वालियर रेफर कर दिया गया। यहां पर रमेश पांडे का इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अभी फरार है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Union Budget 2024: नए इनकम टैक्स रिजीम में राहत, यहां जानिए बजट की बड़ी बातें
यह भी पढ़ें : Bhopal : MP के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम की कार डिवाइडर से टकराई, मंत्री सुरक्षित