मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Monkey On The Train: ट्रेन पर चढ़े बंदर ने छकाया, स्टेशन पर रेस्क्यू करने में स्टेशन प्रबंधन के छूटे पसीने

Monkey On The Train: ग्वालियर। अमृतसर से चलकर बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक बंदर आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन की एक बोगी की छत पर चढ़ गया।
03:35 PM Mar 18, 2025 IST | Pushpendra

Monkey On The Train: ग्वालियर। अमृतसर से चलकर बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक बंदर आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन की एक बोगी की छत पर चढ़ गया। बंदर को यहां उछलकूद के दौरान करंट लगा तो वह घायल होकर कपलिंग के बीच कूद गया। इसकी सूचना कंट्रोल को दी गई। जिसके बाद ट्रेन को बानमोर में रोककर बंदर को उतारा गया, लेकिन जैसे ही ट्रेन चली बंदर तेजी से दौड़ लगाकर ट्रेन पर सवार हो गया।

ट्रेन पर चढ़ा बंदर

इस दौरान आगरा से ग्वालियर तक 6 स्टेशनों पर ट्रेन को रोककर बंदर को उतारने की कोशिश लगातार की गई। पहले से एक घंटे देरी से चल रही ट्रेन इस वजह से डेढ़ घंटे से ज्यादा लेट हो गई। यह बंदर रेलवे के लिए ढाई घंटे तक सर दर्द बना रहा। इसके बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन (Monkey On The Train) में वन विभाग की टीम को बुलाकर करीब 10 मिनट तक चेकिंग की गई। लेकिन, बंदर कहीं नहीं दिखा। जैसे ही ट्रेन चली उसके बाद बंदर एच-1 कोच में कपलिंग के बीच छिपा हुआ दिखा।

ट्रेन हुई लेट

इसके बाद कंट्रोल को फिर से सूचित कर दिया गया और डबरा स्टेशन पर गाडी रुकी। तब प्रयास करके बंदर को उतरवाया गया। इस तरह बंदर के कारण यह ट्रेन आगरा से ग्वालियर के बीच 30 मिनट प्रभावित हुई। बताते चलें कि यह ट्रेन आगरा स्टेशन पर 1.08 घंटे देरी से पहुंची थी, जबकि ग्वालियर आते-आते यह ट्रेन 1.38 घंटे लेट हो गई। इस तरह 30 मिनट ट्रेन बंदर के कारण प्रभावित हुई।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: कचरा परिवहन में जबलपुर नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों ने किया घोटाला, तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी सहित 3 के खिलाफ FIR

ये भी पढ़ें: Minister Support To Mohammed Shami: मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर मौलाना ने दिया बयान, मंत्री विश्वास सारंग ने किया पलटवार

Tags :
Chhattisgarh ExpressGwalior newsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMonkey climbed on trainMonkey On The Trainmonkey rescuemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newstoday newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article