मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Drunk Teacher News: शिक्षक पर शराब पीकर स्कूल में अभद्रता करने का आरोप

ग्राम जलालपुरा के सरपंच ने कलेक्टर से शिकायत की है कि गांव के सरकारी स्कूल में एक टीचर शराब पीकर आता है और बच्चों से अभद्रता करता है।
05:01 PM Oct 23, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Drunk Teacher News: गुना। जिले के चाचौड़ा के ग्राम पंचायत जलालपुरा के सरपंच ने कलेक्टर को एक पत्र लिखकर शिक्षक भगत सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्र में सरपंच ने बताया कि प्राथमिक स्कूल तीलवेह कला में कार्यरत शिक्षक भगत सिंह रोजाना शराब के नशे में स्कूल आते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। सरपंच के अनुसार, शिक्षक न केवल छात्रों के साथ अभद्रता करते हैं बल्कि उन्हें पढ़ाते भी नहीं हैं। इस स्थिति से बच्चों के भविष्य को लेकर सरपंच ने गहरी चिंता व्यक्त की।

सरपंच ने कलेक्टर से की शिकायत

सरपंच ने कलेक्टर से मांग की है कि इस मामले में तात्कालिक कार्रवाई की जाए ताकि बच्चों की शिक्षा का स्तर बरकरार रह सके। सरपंच का कहना है कि यदि ऐसे ही हालात बने रहे तो बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से अनुरोध किया है कि शिक्षक के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएं। बच्चों के भविष्य की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "शिक्षक का मुख्य कार्य बच्चों को ज्ञान देना है लेकिन जब वह शराब पीकर स्कूल आते हैं, तो यह उनकी लापरवाही और चरित्र को भी दर्शाता है।"

कर्तव्य पथ को भूल भटके शिक्षक

इस घटनाक्रम ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता को फिर से उजागर किया है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि इस तरह के मामले में समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो इससे शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी। साथ ही बच्चों के मनोबल पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। नशेड़ी टीचर पर ठोस कार्रवाई होनी जरूरी है। शिक्षा के मंदिर में इस तरह का पाप किसी को भी स्वीकार नहीं हो सकता।

ये भी पढ़ें: Mohan Cabinet Decision: मोहन कैबिनेट ने एक लाख सरकारी पदों को दी हरी झंडी, कई प्रस्तावों पर बनी बात

ये भी पढ़ें: BJP Workers Ruckus: भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा, रामकांत भार्गव का बुधनी विधानसभा से टिकट बदलने की मांग

Tags :
Crime NewsDrunk TeacherDrunk Teacher NewsGuna NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsThe teacher comes to school drunkएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article