Orchha Latest News: ओरछा के महलों में लगा है प्राकृतिक AC, महल का तापमान बाहर के मुकाबले 15 डिग्री कम
Orchha Latest News: निवाड़ी। गर्मी ने इस बार सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। पारा 48 डिग्री को पार कर गया। भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा। लेकिन जिले में एक जगह ऐसी भी है जो इस गर्मी को मात दे रही है। हम यहां पर बात कर रहे हैं, पर्यटन नगरी ओरछा की। यह पुरातात्विक धरोहरें आज से 500 साल पहले बनीं फिर भी अधिक तापमान को मात दे रही हैं। (Orchha Latest News)
यहां तापमान 15 डिग्री तक कम
नौतपा में गर्मी सबसे ज्यादा होती है। आलम यह है कि जैसे आसमान से आग बरस रही हो। अब तो कूलर और पंखे भी गर्मी के आगे जवाब देने लगे हैं। बुंदेलखंड की पहाड़ियां भट्टी की तरह तप रही हैं। लेकिन, 500 साल पहले बने ओरछा (Orchha Latest News) के महल अभी भी ठंडक पहुंचा रहे हैं।
बुंदेला राजाओं ने 500 साल पहले ओरछा (Orchha Latest News) को राजधानी बनाया तो इसे आधुनिक तरीके से बसाया था। राजाओं ने गर्मी से राहत के लिए प्राकृतिक एयर कंडीशन कमरे बनाए। खास बात यह है कि यहां अभी भी शहर की तुलना में 15 डिग्री तक कम तापमान रहता है।
नेचुरल एयर कंडीशनर कमरे
दरअसल, राजा महल में बने कमरों की संरचना कुछ इस तरह की है जिससे कमरों में शीतलता बनी रहती है। इन कमरों में अंडरग्राउंड टावर नुमा पिलर हैं जिनसे आने वाली हवा नीचे आते-आते एकदम शीतल हो जाती है।
वहीं, इसकी बनावट भी इस प्रकार की है कि हवा के अलावा धूल, मिट्टी और बरसात का पानी भी इनके भीतर नहीं आ पाता। यहां आने वाले पर्यटकों का कहना भी है कि जब वे इस तपती गर्मी में घूमते-घूमते राजा महल के इन कमरों में आते हैं। तब उन्हें भी यहां ठंडक का एहसास होता है और वे बैठकर राहत की सांस लेते हैं।
पर्यटकों के अनुसार, सालों पुराने बने इन महलों को आखिर कैसी तकनीक से बनाया गया होगा कि यहां आज भी बाहर के मुकाबले काफी कम गर्मी का एहसास है।
यह भी पढ़ें: MP Crime News : पूर्व विधायक के बेटे की गुंडई, बिजली बिल की बकाया रकम लेने पहुंचे अधिकारियों को दिखाया कट्टा