मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kareena Kapoor Khan: एक्ट्रेस करीना की विवादित किताब ‘‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल’’ पर बवाल जारी, जानें पूरा मामला

Kareena Kapoor Khan: जबलपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की विवादित किताब ‘‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल’’ का मामला एक बार फिर मप्र हाईकोर्ट की जबलपुर पीठ में सुनवाई में आने से चर्चा में है। करीना कपूर खान द्वारा लिखित...
06:59 PM Aug 27, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Kareena Kapoor Khan: जबलपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की विवादित किताब ‘‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल’’ का मामला एक बार फिर मप्र हाईकोर्ट की जबलपुर पीठ में सुनवाई में आने से चर्चा में है। करीना कपूर खान द्वारा लिखित और जगरनाट बुक्स द्वारा प्रकाशित ‘‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल’’ किताब के खिलाफ क्रिश्चियन समाज ने आपत्ति जाहिर की। क्रिश्चियन समाज का कहना है कि किताब के नाम से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। मप्र हाईकोर्ट में वकील क्रिस्टोफर एंथोनी द्वारा मामले पर एफआईआर दर्ज करने संबंधी याचिका दायर की गई। इस पर पिछली सुनवाई में करीना कपूर खान सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया था।

नोटिस पर करीना ने दिया जवाब

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट जस्टिस जी.एस.आहलूवालिया की सिंगल बैंच में याचिका पर सुनवाई की जा रही है। पूर्व में हुई मई 2024 में इस मामले पर प्रारंभिक सुनवाई जस्टिस जी.एस. आहलूवालिया ने करीना कपूर खान, अदिति शाह भीमजियानी, अमेजन इंडिया, जगरनाट बुक्स और अन्य को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई तक अनिवार्य रूप से जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए थे। इस पर करीना कपूर खान की ओर से अधिवक्ता दिव्य कृष्ण बिलैया एवं निखिल भट्ट द्वारा जवाब पेश किया गया और जवाब में करीना कपूर की ओर से याचिका पर आपत्ति दर्ज करवाई गई।

फिल्म अभिनेत्री की ओर से वकील ने हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति के सामने अपील की है कि इस मामले में चल रही सुनवाई से किसी वर्ग या समाज विशेष की भावना को आहत करने का कोई मकसद नहीं है। इसलिए उन्होंने उक्त याचिका को खारिज करने की अपील की। हाईकोर्ट जस्टिस जी.एस. आहलूवालिया ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगले सप्ताह का समय तय किया है। करीना कपूर की विवादित किताब पर एक सप्ताह बाद अगली सुनवाई होगी।

FIR दर्ज करने की मांग

याचिकाकर्ता एडवोकेट क्रिस्टोफर एंथोनी ने बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर के विवादित किताब ‘‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल’’ के नाम पर आपत्ति दर्ज कराई। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर तर्क दिया है कि करीना कपूर खान ने अपनी प्रेग्नेंसी के अनुभव को साझा करने यह किताब जरूर प्रकाशित की लेकिन किताब के नाम में बाइबिल जोड़कर उन्होंने जानबूझकर चर्चा में आने और ईसाई धर्म की भावनाओं को आहत किया। याचिकाकर्ता ने करीना कपूर खान और प्रकाशन पर अश्लील पुस्तक का विक्रय एवं क्रिश्चियन समाज की धार्मिक भावनाओं को इरादतन आघात पहुंचाने, ईसाई समाज का अपमान करने के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

सुर्खियां बटोरने का हथकंडा

याचिकाकर्ता का तर्क है कि फिल्म अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी किताब से उन्हें या ईसाई समाज को कोई आपत्ति नहीं है। किताब को सुर्खियों में लाने के लिए जिस इरादे से किताब के शीर्षक में ईसाई धर्म के अनुयाइयों के पवित्र धार्मिक ग्रंथ बाइबिल को जोड़कर किताब का शीर्षक ‘‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल’’ रखा गया, उस पर आपत्ति है। इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर करने से पूर्व ईसाई समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर किताब से बाइबिल शब्द हटाने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें:

MP Weather Update Today: राज्य में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, 3 जिलों में ऑरेंज और 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Haji Shahzad Ali: छतरपुर पथराव कांड के मुख्य आरोपी शहजाद अली पर 10 हजार का इनाम घोषित, पुलिस छापेमारी में जुटी

Tags :
Aditi Shah BhimjianiAdvocate Christopher AnthonyAdvocate Divya Krishna BillaiyaAmazon IndiaChristian CommunityControversy of Kareena KapoorJabalpur newsjabalpur news in hindiJuggernaut BooksJustice G.S. AhluwaliaKareena Kapoor bookKareena Kapoor KhanKareena Kapoor Khan's Pregnancy BibleKareena Kapoor Pregnancy Biblemadhya pradesh high courtMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP News in Hindipregnancy bible book kareena kapoorएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़करीना कपूर खानमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article