Khajuraho Film Festival controversy: कैलाश विजयवर्गीय से पीड़ित ने की राजा बुंदेला की शिकायत, सीएम के सामने आत्महत्या की दी धमकी!

Khajuraho Film Festival controversy: राजा बुंदेला की शिकायत लेकर पीड़ित साकेत गुप्ता कैलाश विजयवर्गीय के पास पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।
khajuraho film festival controversy  कैलाश विजयवर्गीय से पीड़ित ने की राजा बुंदेला की शिकायत  सीएम के सामने आत्महत्या की दी धमकी

Khajuraho Film Festival controversy: खजुराहो। फिल्म फेस्टिवल के आयोजक और प्रयास प्रोडक्शन के अध्यक्ष राजा बुंदेला की शिकायत लेकर पीड़ित साकेत गुप्ता बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पास पहुंचा। कैलाश विजयवर्गीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने आय थे। तभी साकेत गुप्ता ने कैलाश विजयवर्गीय को अपना आवेदन दिया और न्याय की गुहार लगाई। साथ ही उनसे बोला कि राजा बुंदेला हमारी मेहनत का 32 लाख रुपए नहीं दे रहे हैं, जिससे मैं रोड पर आ गया हूं। अगर हमारे पैसे नहीं मिलते हैं तो मैं 11 तारीख को CM मोहन यादव के सामने आत्महत्या करूंगा। इसी बीच राजा बुंदेला के कर्मचारी पीड़ित साकेत गुप्ता को पकड़ते और धक्का-मुक्की करते भी नजर आए।

साकेत गुप्ता ने लगाई न्याय की गुहार

साकेत गुप्ता ने बताया कि मैंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से न्याय की गुहार लगाई और कहा कि मेरा पैसा राजा बुंदेला से दिलवा दो बरना CM डॉ. मोहन यादव के सामने आत्महत्या करूंगा। साथ ही जब मैं आवेदन देने जा रहा था तो मुझे राजा के कर्मचारी और स्टॉफ के द्वारा रोका गया और धक्का-मुक्की भी की गई। वे बोले की आपको अभी आवेदन नहीं देना चाहिए था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आकर मुझे बचाया और फिर मैं भाग कर विजयवर्गीय जी के पास गया और दोबारा न्याय की गुहार लगाई। साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने मुझे आश्वासन दिया कि मैं आपके आवेदन पर विचार करूंगा और आपको न्याय मिलेगा।

ये था पूरा मामला

राजा बुंदेला ने खजुराहो फिल्म फेस्टिवल और ओरछा राम उत्सव (फिल्मोत्सव) के लिए काम दिया था। इसके लिए मैंने उधार लेकर टिकट और ट्रांसपोर्टेशन का काम किया। इसके लिए जब राजा बुंदेला से पीड़ित ने अपने 32,37,135 रूपए पेमेंट मांगी तो उन्होंने सिर्फ तारीख दे दी। फेस्टिवल प्रारम्भ कर लिया और पैसे नहीं दिए। इस पर पीड़ित अपने परिचित मित्रों को अपनी व्यथा बताई और मौखिक शिकायत कलेक्टर से की। राजा बुंदेला ने कहा कि फेस्टिवल 13 को समाप्त होते ही हिसाब करूंगा और यदि इस दौरान कोई शिकायत की या कोई व्यवधान किया तो केस लगवा देंगे।

विजयवर्गीय प्रेस वार्ता में भी हुए शामिल

प्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा गया कि फिल्म सिटी निर्माण हेतु मध्य प्रदेश में करीब चार स्थलों का नाम चल रहा है। इसमें खजुराहो काफी ऊंचे स्थान पर है और खजुराहो पर्यटन की दृष्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए खजुराहो को अगर फिल्म सिटी बनाया जाता है तो निश्चित रूप से यहां के मूर्ति कला के लिए प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो एवं आसपास के क्षेत्र तथा प्रतिभाओं को भी अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि खजुराहो को नगर परिषद की जगह नगर पालिका की घोषणा मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा की गई थी। इस पर भी काम चल रहा है, निश्चित रूप से हम इस पर जल्दी विचार करेंगे।

ये भी पढ़ें: Molestation Student Shivpuri: फ्री में ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़

ये भी पढ़ें: Rajgarh Theft Case: पहले भगवान को किया प्रणाम फिर चोरी को दिया अंजाम, पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख रूपए उड़ाए

Tags :

.