मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Theft Disclosure Chhatarpur: 3 करोड़ के जेवरात चुराने वाली गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी लल्ला राजपूत फरार

Theft Disclosure Chhatarpur: छतरपुर। 3-4 दिसम्बर की दरम्यानी रात लवकुशनगर के 80 साल पुराने सर्राफा प्रतिष्ठान से हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया।
10:24 PM Jan 29, 2025 IST | Pushpendra

Theft Disclosure Chhatarpur: छतरपुर। 3-4 दिसम्बर की दरम्यानी रात लवकुशनगर के 80 साल पुराने सर्राफा प्रतिष्ठान से हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा छतरपुर पुलिस ने 55 दिनों के बाद कर दिया है। इस दुकान के मालिक चन्द्रोदय सोनी के यहां से यूपी के शातिर चोर लल्ला राजपूत के गिरोह ने लगभग 3 करोड़ रूपए के सोने के आभूषण चोरी किए थे। पुलिस इसमें से लगभग पौने दो करोड़ रूपए का सोना बरामद कर सकी है। पुलिस ने गिरोह के 4 साथियों से दो किलो 200 ग्राम सोना जब्त किया। मुख्य आरोपी लल्ला राजपूत और उसका अहम साथी उमेश राजपूत अब भी फरार हैं।

करोड़ों की चोरी का खुलासा

बुधवार को छतरपुर एसपी अगम जैन ने पुलिस कंट्रोल रूम में चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि इस चुनौतीपूर्ण चोरीकाण्ड के खुलासे में उन्होंने लवकुशनगर सब डिवीजन सहित छतरपुर के 25 पुलिस अधिकारियों की टीम को तैनात किया था। इस टीम ने उत्तर प्रदेश के राठ में रहने वाले शिवपाल राजपूत, सागर, हिमांशु और सुनील सोनी को गिरफ्तार कर इनसे दो किलो 200 ग्राम सोने के आभूषण बरामद कर लिए हैं। 2 आरोपी लल्ला राजपूत और उमेश राजपूत फिलहाल फरार हैं। इन आरोपियों की तलाश की जा रही है। चोरी का मास्टर माइंड लल्ला राजपूत यूपी का एक शातिर चोर है। इस पर पहले भी 13 मुकदमे दर्ज हैं। वह सर्राफा प्रतिष्ठानों से चोरी करने का शातिर चोर है। उसके बारे में कहा जाता है कि वह दुकान से सिर्फ सोना चोरी करता है, चांदी छोड़कर चला जाता है। इस मामले में भी यही हुआ था।

40 दिन तक भटकती रही पुलिस

इस मामले के खुलासे में 55 दिन लग गए। इसकी वजह थी लवकुशनगर पुलिस की भटकावपूर्ण जांच प्रक्रिया। शुरूआत के लगभग 40 दिनों तक लवकुशनगर पुलिस ने सिर्फ परिवार के लोगों पर ही संदेह करते हुए निकाल दिए। पुलिस को शक था कि इस चोरी में चन्द्रोदय के बेटों का हाथ है। इसलिए पुलिस ने दूसरी तरफ ध्यान ही नहीं दिया। इस मामले में स्थानीय लोगों ने कई बार लवकुशनगर थाने में पदस्थ एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायतें भी की थी।

फरियादी की सूझबूझ से चोरों तक पहुंची पुलिस

पुलिस भले ही इस मामले के खुलासे में अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन सच्चाई ये है कि चोरों तक पहुंचने में फरियादी की सूझबूझ ही काम आई। दरअसल, चोरी की वारदात के बाद जब पुलिस ने 40 दिनों तक इस मामले में कोई सुराग नहीं जुटाया तब दुकान मालिक चन्द्रोदय सोनी ने अपने नेटवर्क के माध्यम से पता लगाया कि राठ में कुछ लोग सर्राफा दुकानों पर सोना बेचने के लिए संपर्क कर रहे हैं। इन्हीं सुरागों को उन्होंने पुलिस तक पहुंचाया और फिर लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे के नेतृत्व में टीम ने मामले में अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया। हालांकि, इस जांच में कई सवाल शेष रह गए, जैसे पुलिस ने मुख्य आरोपी लल्ला राजपूत की पत्नि को पकड़कर छोड़ दिया। लवकुशनगर में मामले की रैकी करने वाले लोग आरोपी नहीं बनाए गए...आदि। आगे की जांच जारी है।

(छतरपुर से हिंमांशु अग्रवाल की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: बहन से बात करने की सजा! सरप्राइज प्लान के बहाने नाबालिग को चप्पल और बेल्ट से पीटा

Goa Booking Fraud: फर्जी बुकिंग साइट बनाकर पर्यटकों से ठगी, गोवा पुलिस ने आरोपी को ग्वालियर से पकड़ा

Tags :
3 crore theftChhatarpur NewsCrime Newsjewelry theftLuvkushnagar theft caseMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspolice disclosed the theftTheft Disclosure ChhatarpurTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़एसडीओपी नवीन दुबेमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article