Burhanpur : गांव में सड़क नहीं, कपड़े की झोली में बिठा अस्पताल पहुंचाया मरीज, ग्रामीण बोले- कब बदलेगी तकदीर ?

Burhanpur MP News : बुरहानपुर। मध्यप्रदेश सरकार के लाख दावों के बावजूद आदिवासी बाहुल्य इलाकों में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। गांव-ढाणी के लोग आज भी चिकित्सा जैसी सुविधा के लिए तरस रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण...
burhanpur   गांव में सड़क नहीं  कपड़े की झोली में बिठा अस्पताल पहुंचाया मरीज  ग्रामीण बोले  कब बदलेगी तकदीर

Burhanpur MP News : बुरहानपुर। मध्यप्रदेश सरकार के लाख दावों के बावजूद आदिवासी बाहुल्य इलाकों में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। गांव-ढाणी के लोग आज भी चिकित्सा जैसी सुविधा के लिए तरस रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण बुरहानपुर के मालवीर गांव में देखने को मिला।

कपड़े की झोली में बिठाकर अस्पताल पहुंचाया मरीज

बुरहानपुर जिले की ग्राम पंचायत मालवीर के घावटी फाल्या गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। इसकी ताजा तस्वीर गुरुवार को देखने को मिली। जब गांव के कुछ लोग एक व्यक्ति को झोली में टांगकर ले जाते दिखे। लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति बीमार है, जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। सड़क- एम्बुलेंस नहीं होने से मरीज को ऐसे ही अस्पताल ले जाते हैं।

गांव से मेन रोड तक कंधों पर सफर

ग्रामीणों ने बताया कि फाल्या से गांव पहुंचने के लिए सडक नहीं है। इसकी वजह से अगर गांव में कोई बीमार हो जाता है, तो उसे ऐसे ही कपड़े की झोली बनाकर फालिया से मुख्य मार्ग तक ले जाते हैं। वहां से मरीज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल भेजा जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को भी इसी तरह अस्पताल पहुंचाया जाता है।(Burhanpur MP News)

सरपंच बोले- अब तो ध्यान दे सरकार

ग्रामीणों का कहना है कि यहां के लोग आजादी के 75 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। गांव में सड़क तक नहीं है। वहीं सरपंच भूरसिंह मंगा ने बताया कि सड़क के अभाव में बीमार और प्रसूताओं को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है। यह हालात चिंताजनक हैं। सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे पर ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Digvijay Singh News: दिग्विजय सिंह के बिगड़े बोल, कहा- "घोटालों के पीछे शिवराज का दिमाग, भ्रष्ट हैं CBI अधिकारी"

यह भी पढ़ें : Jabalpur News: हाई कोर्ट ने मंदिर के पास शौचालय निर्माण रोकने की याचिका को किया खारिज, कही दिल छू लेने वाली बात

Tags :

.