MP Loksabha Election Final Result 2024: मध्यप्रदेश में इन 5 सीटों पर फंसेगा पेंच, रतलाम से छिंदवाड़ा तक इन सीटों पर सबकी नजर

MP Loksabha Election Final Result 2024: भोपाल। लोकसभा 24 को लेकर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब इसके नतीजे मंगलवार 4 जून को आएंगे। कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है। एक जून को हुए...
mp loksabha election final result 2024  मध्यप्रदेश में इन 5 सीटों पर फंसेगा पेंच  रतलाम से छिंदवाड़ा तक इन सीटों पर सबकी नजर

MP Loksabha Election Final Result 2024: भोपाल। लोकसभा 24 को लेकर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब इसके नतीजे मंगलवार 4 जून को आएंगे। कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर लगी हुई है। एक जून को हुए एग्जिट पोल की चर्चा पूरे देश में रही। एग्जिट पोल में बीजेपी को भारी बहुमत के साथ जीत दिखाई पड़ रही है। हालांकि, मध्यप्रदेश में 29 में से 29 सीट का दावा करने वाली बीजेपी को कुछ सीटों पर झटके लग सकते हैं। प्रदेश की छिंदवाड़ा, राजगढ़, मंडला, मुरैना और रतलाम की सीटें ऐसी हैं जिसमें उलटफेर देखने को मिल सकती है।

मुरैना में कांग्रेस का दे रही बीजेपी को जोरदार टक्कर

एग्जिट पोल्स में बीजेपी को एमपी में 29 में से 28-29 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है। मुरैना सीट की बात की जाए तो इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सत्यपाल सिंह सिकवार का पलड़ा भारी है तो बीजेपी कैंडीडेट शिवमंगल सिंह तोमर भी किसी से कम नहीं हैं। राजनीतिक पंडितों का कहना है कि इस बार मामला (MP Loksabha Election Final Result 2024) फंसता नजर आ रहा है।

वहीं, इस बात की भी चर्चा है कि अगर बीजेपी जीत हासिल करती भी है तो जीत-हार का अंतर काफी कम होगा। यह सीट भाजपा का गढ़ रही है और पिछले 33 साल और सात चुनावों से यहां भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा जीत रही है। अब तक हुए 17 चुनावों में से 10 जनसंघ-भाजपा के नाम हैं तो छह बार कांग्रेस का पलड़ा भारी रहा है। एक बार निर्दलीय सांसद भी बने हैं।

मुसीबत में हैं मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते?

इस बार फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए सीट जीतना काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मध्य प्रदेश 2023 विधानसभा चुनाव में फग्गन सिंह कुलस्ते को हार का सामना करना पड़ा था। कुलस्ते पर आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने आदिवासियों के लिए कोई विशेष काम नहीं किया।

कांग्रेस उन्हें इस मामले पर कई बार घेरती रही है। इसके बावजूद भी (MP Loksabha Election Final Result 2024) बीजेपी ने फग्गन सिंह कुलस्ते पर दांव लगाया है क्योंकि वे एक आदिवासी चेहरा हैं। फग्गन सिंह कुलस्ते का सामना कांग्रेस के वर्तमान डिंडौरी विधायक ओंकार सिंह मरकाम से है। आदिवासी बेल्ट में मरकाम को भी काफी फायदा मिलता नजर आ रहा है।

रतलाम में हो सकता है उलटफेर?

रतलाम सीट पर इस बार कांग्रेस की स्थिति मजबूत दिखाई पड़ रही है। कांग्रेस कैंडिडेट कांतिलाल भूरिया की टक्कर बीजेपी (MP Loksabha Election Final Result 2024) की अनिता सिंह नागर से है। बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया तो कांग्रेस ने फिर से कांतिलाल भूरिया पर ही विश्वास जताया है।

कांतिलाल भूरिया पांच बार सांसद रह चुके हैं। छिंदवाड़ा के बाद अगर कांग्रेस को सबसे ज्यादा उम्मीद किसी सीट से है तो वह रतलाम है। हालांकि, बीजेपी की अनिता सिंह को जमीन से जुड़ी नेत्री बताया जाता है। उन्हें मोदी लहर की वजह से बढ़त मिलती दिखाई दे रही है।

क्या छिंदवाड़ा में इस बार खिलेगा कमल?

इस लोकसभा चुनाव में हॉट सीट कही जाने वाली छिंदवाड़ा सीट काफी चर्चा में है। इस सीट को जीतने के लिए भाजपा (MP Loksabha Election Final Result 2024) ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया। कई बड़े दिग्गजों नेताओं ने छिंदवाड़ा में रैली कीं। कांग्रेस नेता कमलनाथ के कई करीबियों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली।

इससे कमलनाथ भी काफी कमजोर पड़ गए। वहीं, कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली छिंदवाड़ा से कमलनाथ को अभी भी उम्मीदें हैं। साल 2019 का चुनाव नकुलनाथ सिर्फ 37 हजार 536 वोट से जीते थे। इस बार मोदी की गारंटी का भी काफी असर देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Burhanpur Crime News: बुरहानपुर में आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल, पुलिस पर चलाया पत्थर..

राजगढ़ पर भी बना हुआ है संशय

छिंदवाड़ा के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रही राजगढ़ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (MP Loksabha Election Final Result 2024) मैदान में हैं। 2019 में यहां से बीजेपी के रोड़मल नागर 4 लाख 31 हजार वोटों से जीते थे।

वहीं, इस बार भी मोदी की गारंटी कांग्रेस पर हावी दिखाई पड़ रही है। दिग्विजय सिंह के सामने रोड़मल नागर के लिए चुनौती तो है लेकिन फिर भी जीत की उम्मीद बीजेपी की अधिक दिखाई पड़ रही है।

ये भी पढ़ें: क्या कमलनाथ के किले को नहीं भेद पाएगी BJP, जानें क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल के आंकड़े?

Tags :

.